समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 7 जून 2023
एडीएम सुश्री नेहा मीना ने की जनसुनवाई-104 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 6 जून 2023, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना एवं सहायक कलेक्टर श्री सृजन वर्मा ने जनसुनवाई करते हुए-104 आवेदको की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में डीकेन के भेरूलाल ने विपक्षी द्वारा झुठी शिकायत करने पर कार्यवाही करने, मोडी के कारूलाल राठौर ने भूखण्ड की अवैध खरीद फरोख्त कर बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नपा. कलोनी नीमच के राजेन्द्र कुमार जैन ने झुलती हुई विद्युत लाईन को व्यवस्थित करवाने, वार्ड नं.-एक कुकडेश्वर की मंजू कलवाडिया ने ठगी के प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाने, सरवानिया महाराज की घीसीबाई माली ने मकान से बेदखली करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, जीरन के ओमप्रकाश पाटीदार ने अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, नीमच केंट के मोहम्मद यूनुस ने शिकायत का हल करवाने, चचौर के लियाक़त खान ने भाई की कंरट से मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता एंव पुत्र को नौकरी दिलवाने एवं सिंगोली के अशोक कुमार शर्मा ने रायल्टी रसीदों की जॉच करवाने संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किया।
इसी तरह मानपुरा के रणजीतसिंह राजपूत, कन्जार्डा के हीरालाल खाती, झांतला के देवीलाल माली, पुरानी नपा.की नफिसा मसूदी, कुकडेश्वर के राजेन्द्र ब्राहम्ण, बर्डिया जागीर के गोपाल प्रजापत, हरनावदा के फुलनदास भील, हरवार के बंशीलाल प्रजापत, कनावटी के बिलासचन्द्र पाटीदार, बावल जूनी के राधेश्याम भील, गांधी नगर नीमच के हरिवल्ल्भ विश्नोई, सुवाखेडा की बालीबाई तेली, केलूखेडा के हरिशंकर पाटीदार, सरोदा के मांगीलाल भील, बादीपुरा के राधेश्याम भावसार एवं भाटखेडा के गोपाल कुमावत ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर समस्याएं सुनाई।
====================
सखी निवास (वर्किग वूमेन हॉस्टल) संचालन के प्रस्ताव आमंत्रित
नीमच 6 जून 2023, नीमच जिले में कार्यरत कामकाजी महिलाओं, उच्च शिक्षारत महिलाओं, प्रशिक्षणरत महिलाओं के लिये सुविधाजनक व सुरक्षित आवास उपलब्ध करवाना है। ऐसे क्षेत्रों में शासन के सहयोग से सखी निवास (महिला बस्तीगृह) स्थापित किये जाना है। स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालन की स्थिति में शासन व संस्था का अनुपात 75:25 होगा।
नीमच जिले मे कार्यरत अशासकीय संस्थायें जो सखी निवास (वर्किग वूमेन हॉस्टल) संचालिन करना चाहती है। वह निर्धारित प्रपत्र में प्रस्ताव जिला महिला एवं बाल विकास कार्यालय नीमच को 15 दिवस में प्रस्तुत करें। निर्धारित प्रपत्र के लिए वेबसाईट लिंक website- https://wcd.nic/act/2420 विजिट करें।
====================
सीखो-कमाओ योजना में कौशल विकास के साथ स्टाईपेंड भी
नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से युवाओं को मिलेगा कौशल सीखने का अवसर
नियमित रोजगार प्राप्ति की योग्यता अर्जित करेंगे युवा
एक साल तक मिलेगा प्रशिक्षणार्थियों को स्टाईपेंड
नीमच: 6 जून, 2023,मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढ़ा कर उन्हें रोजगार से जोड़ा जायेगा। लर्न एण्ड अर्न की तर्ज पर रोजगार के लिये कौशल सिखाने “मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ” योजना का प्रभावी क्रियान्वयन शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की मंशा है कि प्रदेश का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं, रोजगार देने वाला बने। इसके लिये राज्य शासन ने अनेक स्व-रोजगार संबंधी योजनाएँ भी क्रियान्वित की हैं। इसी श्रंखला में यह योजना लागू की गई है, जो उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण आधारित है।
“मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” में युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाईपेंड की व्यवस्था भी की गई है। युवाओं को नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिए योजना से कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा गया है। इस नवाचारी व्यवस्था से युवाओं को रोज़गार, प्रगति और विकास के नित नए अवसर मिलेंगे।
योजना के 46 सेक्टर में 800 + पाठ्यक्रम:- प्रदेश के एक लाख युवाओं को योजना के 46 सेक्टर में 800 से अधिक पाठ्यक्रमों में दक्ष करने का प्रारंभिक लक्ष्य रखा गया है। योजना में मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष के 12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण युवा को 8 हजार रूपये, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500 रूपये, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार रूपये और स्नातक या उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को 10 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाईपेंड दिया जायेगा। राज्य शासन की ओर से निर्धारित स्टाईपेंड की 75 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों को डीबीटी से भुगतान की जायेगी। संबंधित प्रतिष्ठानों द्वारा निर्धारित न्यूनतम स्टाईपेंड की 25 प्रतिशत राशि प्रशिक्षणार्थियों के बैंक खाते में जमा करानी होगी। प्रतिष्ठान अपनी ओर से निर्धारित राशि से अधिक स्टाईपेंड देने के लिये स्वतंत्र होंगे। स्टाईपेंड एक वर्ष तक दिया जायेगा।
विभिन्न क्षेत्रों में दिया जायेगा प्रशिक्षण:-योजना में युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिये चिन्हित कार्य-क्षेत्र में विनिर्माण क्षेत्र, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, प्रबंधन, मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म, ट्रायबल, अस्पताल, रेलवे, आईटी सेक्टर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, बैंकिंग, बीमा, लेखा, चार्टर्ड अकाउंटेंट, मीडिया, कला, कानूनी और विधि सेवाएँ, शिक्षा एवं प्रशिक्षण सहित 800 से अधिक सेवा क्षेत्र में कार्यरत प्रतिष्ठान भागीदारी करेंगे।
योजना की प्रक्रिया एवं क्रियान्वयन
- योजना के पोर्टल पर 7 जून से प्रतिष्ठानों का पंजीयन एवं कोर्स का चयन कर वैकेंसी प्रकाशित करना प्रांरभ होगा।
- युवाओं का योजना के पोर्टल पर पंजीयन 15 जून से प्रांरभ होगा।
- पोर्टल पर कोर्स चयन कर वैकेंसी के विरूद्ध आवेदन करना 15 जुलाई से प्रारंभ होगा। साथ ही प्रतिष्ठानों द्वारा युवाओं का चयन कर ऑफर दिया जायेगा।
- युवा-प्रतिष्ठान-मध्यप्रदेश शासन के मध्य 31 जुलाई से अनुबंध प्रारंभ होंगे।
- ऑन द जॉब प्रशिक्षण (ओजेटी) 1 अगस्त से प्रारंभ होगा।
- मूल्यांकन और प्रमाणीकरण के साथ योजना में मासिक वित्तीय सहायता एक सितम्बर से दी जाना प्रारंभ होगी।
योजना में चिन्हित प्रतिष्ठानों का पेन एवं जीएसटी पंजीयन अनिवार्य होगा। प्रतिष्ठान अपने कुल कार्य-बल के 15 प्रतिशत की संख्या तक प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे सकेंगे। जिन प्रतिष्ठानों में कम से कम 20 लोग नियमित रूप से कार्यरत हों, उनके कुल कार्य-बल की गणना ईपीएफ जमा करने के आधार पर की जायेगी।
====================
जिला सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने की ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा
बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
नीमच 6 जून 2023, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने गत दिवस जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने बैठक में एन.आर.एल.एम.के अन्तर्गत संस्थागत, वित्तीय समावेश, आजीविका संवर्धन, कौशल उन्नयन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास में जावद एवं नीमच की पूर्णता की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने आवास में जिन हितग्राही को प्रथम किश्त से दूसरी किश्त तथा द्वितीय किश्त से त़तीय किश्त जारी हुए 45 दिन से अधिक समय को गए है, उनकी हितग्राहीवार सूची तैयार कर सेक्टर अधिकारी पंचायत में भ्रमण कर स्थिति जाने एवं समय-सीमा में आवास पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में मनरेगा के तहत भुगतान, मजदूर नियोजन बढाने, सुदूर सम्पर्क सडक, गौशाला निर्माण, पुष्कर धरोहर, अम़ृत सरोवर के कार्यो को 30 जून 2023 तक पूर्ण करने, नंदन फलोउघान में मस्टर रोल समय पर निकालने, आदि की समीक्षा की। सामाजिक अंकेक्षण में नीमच एवं मनासा की अधिरोपित वसूली शत प्रतिशत करने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत व्यक्तिगत शौचालय, सेग्रेगेशन शेड, रेटोफिटिंग, पंचायत प्रकोष्ट में सम्पति कर, जलकर, स्वच्छता कर, ऑनलाईन ऑडिट, 15वॉ वित्त में प्राप्त राशि के विरुद्व व्यय की स्थिति, वाटरशेड परियोजना फूलपूरा, जाट, बधावा में प्रगतिरत कार्यो की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीक़ृति की स्थिति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उघानिकी विभाग के अंतर्गत प्रगतिरत नंदन फलोउघान, श्रम विभाग की संबल-2, सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।
====================
नीमच मेडिकल कॉलेज का नामांकरण अब श्री वीरेन्द्रकुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज
कलेक्टर द्वारा अधिसूचना जारी
नीमच 6 जून 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा सामान्य प्रशासन मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर नीमच के मेडिकल कॉलेज का नामांकरण श्री वीरेन्द्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज नीमच करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
====================
न्याय की मांग को लेकर7 घंटे धरने पर बैठे किसान दंपत्ति, तहसीलदार ने दिया निष्पक्ष जांच में सहयोग का आश्वासन,
नीमच 6 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) जिले की मनासा तहसील के कंजार्डा ग्राम निवासी हीरालाल पिता घीसालाल खाती ने पत्नी सहित जिला कलेक्टर कार्यालय के प्रवेश द्वार के समक्ष मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 6:30 बजे तक 7 घंटे तक भूखे प्यासे रह कर धरने पर बैठकर न्याय की मांग की। शाम 6:30 बजे तहसीलदार यशपाल मुजाल्दा हीरालाल के पास पहुंचे और पूरे मामले को जानने के बाद आश्वासन और विश्वास दिलाया कि बुधवार को उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवा कर न्याय दिलाने का प्रयास करने का विश्वास दिलाया।
हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि हीरालाल के पिता की मृत्यु के बाद से ही राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उसकी भूमि राजस्व रिकॉर्ड में होने के बावजूद भी उसे आए दिन सीमांकन का पंचनामा बनाकर रिकॉर्ड में हेराफेरी दर्शा कर परेशान किया जाता है। किसान दंपत्ति विगत कई वर्षों से इस मामले को लेकर परेशान और प्रताड़ित है। हीरालाल के एक पैर में लकवा है दूसरे पेड़ में मारपीट के कारण रॉड लगी हुई है।इस कारण विकलांग हो कर चलने फिरने में परेशान है। किसान हीरालाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि दिलीप मेहता द्वारा भूमि राजस्व रिकॉर्ड के सर्वे क्रमांक 305 में नक्शे में भूमि को अन्य स्थान पर बताकर उसे छेड़छाड़ करने की साजिश रची गई है राजस्व रिकॉर्ड खाता नंबर 702 से मिला हुआ बता कर स्थिति का नाजायज लाभ उठाकर सर्वे नंबर 702 जो रास्ते से लगी हुई की भूमि है राजस्व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते जबरदस्ती कब्जा करने को लेकर आए दिन परेशान करने आरोप लगाया है। दिलीप मेहता द्वारा बाड़े में रखी मक्का की फसल को बाहर फेंक दिया था जिसे जानवरों ने चार कर नष्ट कर दिया था ।दिलीप मेहता द्वारा आए दिन हीरालाल को मारपीट की धमकी दी जाती है। दिलीप मेहता के राजनीतिक प्रभाव के चलते हीरालाल को न्याय नहीं मिल पा रहा है। हीरालाल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी देते हुए मांग की है कि यदि 5 दिन की अवधि में उक्त मामले में राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित निष्पक्ष कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो वह आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होगा जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन की होगी। उल्लेखनीय है कि हीरालाल ने पूर्व में भी कई बार उक्त मामले को लेकर आने का आवेदन दिए लेकिन कार्रवाई सिर्फ कागजों में ही हुई धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिससे उसकी परेशानी में राहत नहीं मिल पा रही है। हीरालाल ने उक्त मामले को लेकर जिला कलेक्टर जनसुनवाई क्रमांक 163 पर भी आवेदन दिया है जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा एसडीएम मनासा को कार्रवाई के लिए भी निर्देशित किया गया है।
========================
सड़क निर्माण के अभाव में ग्रामीण परेशान ,जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
नीमच 6 जून 2023 (केबीसी न्यूज़) ग्राम बांगरेड के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा, हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बांग्रेड को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाला मार्ग बारिश के मौसम में रास्ता काफी खराब हो गया है। यहां से पैदल तो क्या ट्रैक्टर का निकलना भी मुश्किल हो गया है। एक ट्रैक्टर में अनाज रखकर निकालना हो तो एक ट्रैक्टर आगे और ट्रैक्टर पीछे लगाकर ही सड़क मार्ग से निकाला जा सकता है। सड़क की इतनी खराब दुर्दशा हो रही है।ग्रामीण किसान खेतों की फसलों में दवाइयों का छिड़काव करने के लिए भी सड़क मार्ग से नहीं जा पा रहे है। जिससे किसानों को फसलों का नुकसान हो रहा है। इसलिए ग्रामीण किसानों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र करने की मांग । ज्ञापन में हस्ताक्षर करने वालों में श्याम लाल बंजारा ,प्रकाश प्रजापति, राजेश खाती, पप्पू खाती , जगदीश राठौड़ ,योगेश शर्मा, शांति बाई ,गीता बाई ,ममता बाई ,निर्मला बाई ,अनुसूया बाई ,पदमा बाई आदि ग्रामीण शामिल थे।
-इनका कहना है।
सड़क संपर्क के लिए पुलिया का प्रस्ताव भेजा है चार सड़कों का प्रस्ताव प्रेषित किया था जिसमें से एक सड़क स्वीकृत हुई है जिसका निर्माण शीघ्र ही किया जाएगा।
-सरपंच प्रतिनिधि संतोष कालू लाल भील,
खेड़ा बांग्रेड बालाजी रोड मुक्तिधाम तक स्वीकृत हो गया है शेष तीन सड़क मार्ग प्रस्तावित है
-कैलाश नाथ, सह सचिव ग्राम पंचायत बांगरेड,
खेतों की सीमांकन की कार्रवाई कर शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का प्रयास किया जाएगा।
–देवीलाल वर्मा सचिव
====================
एक पेड़ देश के नाम- डॉ श्रीमती निशा
नीमच 6 जून2023 विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा ग्वालटोली स्थित तालाब पर डॉ श्रीमती निशा महाराणा यशवंत जी यादव और देवेंद्र प्रजापति ने समाज के लोगों के साथ मिलकर जलाशय का पूजन कर स्वच्छ जल धारा अभियान का शुभारंभ किया इस अवसर पर जल के अंदर व जल के आसपास फैली हुई दो ट्राली पॉलिथीन को इकट्ठा करके नस्टी करण स्थान पर पहुंचाया गया।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के नीमच जिला संयोजक देवेंद्र प्रजापति ने कार्यशाला के माध्यम से घर-घर नर्सरी विकसित करने के लिए बीजों से घर में पौधे विकसित कर उन्हें उचित स्थानों पर रोहित करने व उसका संरक्षण करने की व्यापक जानकारी दी।
पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के मंदसौर विभाग के विभाग संयोजक यशवंत जी यादव ने हरित घर की जानकारी के साथ जल संरक्षण की विस्तृत जानकारी दी। अंत में पर्यावरण संरक्षण गतिविधि की मालवा प्रांत की मातृशक्ति संयोजक डॉ निशा महाराणा ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष एक पेड़ देश के नाम अभियान चल रहा है जो कि पर्यावरण पर यह भारत देश का सबसे बड़ा अभियान है इसमें घर घर पौधा घर घर नर्सरी विकसित करना है जिससे कि पूरे देश में पेड़ पौधों का जाल बिछाया जा सके इस हेतु नीमच जिले में समाज के लोगों के साथ मिलकर 18 समितियां विकसित की गई है और साथ में 50 स्वयंसेवी संस्थाओं को भी पर्यावरण के इस महत्वपूर्ण अभियान में सहभागी कर कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति बचेगी तो हम बचेंगे और पर्यावरण हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा बने पर्यावरण के प्रति जागृति हमारे समाज के व्यवहार के आचरण का हिस्सा बने तो निश्चित रूप से हम पर्यावरण संरक्षण में सच्चे सहभागी बन सकते हैं ।
इस अवसर पर नीमच जिला सह कार्यवाह विश्वास यादव, नीमच नगर कार्यवाह बलवंत राठौर, बालकिशन दीवान ,मुरारी चौधरी, राजू प्रजापति, दयाराम ग्वाला, कपिल राठौर, पवन बैरागी, दिनेश दास ,प्रकाश पाटीदार, महावीर जैन ,देवेंद्र रतनावत, सचिन चौधरी ,आशीष मित्तल, मनीष डूंगरवाल, योगेश प्रजापति, तेजू व्यास, श्रीकांत मुंडोतिया, विजय दीवान ,अनूप चौधरी, भावना बैरागी ,शशि परिहार ,मीनू त्रिपाठी, भजन लाल पुरोहित, दिलीप ग्वाला ,राजेंद्र सिंह चौहान, पंकज पाटीदार ,माणक मोदी, संजय मंडलोई ,दिनेश मनावत, और जन अभियान परिषद के जिला प्रमुख वीरेंद्र सिंह ठाकुर उपस्थित थे अंत में जिला संयोजक देवेंद्र प्रजापति ने आभार प्रकट किया।
=====================
म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष
श्री करोसिया 8 जून को नीमच आएंगे
नीमच 6 जून 2023, म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष(केबिनेट मंत्री दर्जा)श्री प्रताप करोसिया संशोधित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 8 जून 2023 को मंदसौर से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे नीमच आएंगे और कलेक्टर कार्यालय नीमच में अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे। वे अपरान्ह 4 बजे टाउनहॉल नीमच में वाल्मिकी समाज के समाज सेवी श्री रोहित नरवले व्दारा आयोजित सफाई कर्मचारियों के सम्मेलन में भाग लेंगे। वे रात्रि विश्राम नीमच में करने के बाद 9 जून 2023 को प्रात:8 बजे रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे।
====================
रामपुरा में औद्योगिक भूखण्ड आवंटन के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच 6 जून 2023, म.प्र. एसएसएमई औद्योगिक भूमि तथा भवन आवंटन एवं प्रबंधन नियम 2021 (यथा संशोधित दि.21.10.2022) के नियम अनुसार नीमच जिले के मनासा तहसील के औद्योगिक क्षेत्र रामपुरा में स्थित 15 रिक्त भूखंडों का आवंटन, औद्योगिक प्रायोजन हेतु ‘’प्रथम आओ प्रथम पाओं’’ की पद्धति से http://mpmsme.gov.in पोर्टल के माध्यम से किया जाना है। इसके लिए आवेदन 25 जून 2023 को प्रात: 10 बजे से अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 सायं 6 बजे तक निर्धारित है। आवेदक को आवेदन शुल्क व प्रब्याजी की 25 प्रतिशत राशि अग्रिम जमा कराना है।
महा प्रबंधक उद्योग नीमच ने बताया कि इच्छुक आवेदक उपरोक्त पोर्टल पर भूखण्ड के लिए आवेदन कर सकते है। अन्य जानकारी के लिए महाप्रबंधक कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र स्कीम नं.36 औद्योगिक क्षेत्र नीमच में संपर्क कर सकते है।
====================
दो किसानों को पच्चास-पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता
नीमच 6 जून 2023, मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन व्दारा दो किसानों को क्रमश: बिसलवास सोनिगरा के श्री बंशीलाल मेघवाल एवं जावी निवासी कैलाशचंद्र खाती की कृषि कार्य करते समय थ्रेसर में आ जाने से आंशिक अपंगता होने पर पच्चास-पच्चास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
=========================