**********””*************
असम के कछार जिले के अंतर्गत नूतन रामनगर गांव की पल्लवी तिवारी पढ़ाई के साथ साथ समाझिक कार्यों में अपना योगदान दे रही हैं।
उन्होंने सामाजिक संस्था चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन द्वारा चलाया जा रहा प्रोजेक्ट संडे प्लांटेशन के अंतर्गत ” हर संडे एक पेड़ जरूर लगाना है ” यह नारा के साथ 05 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर सफलता पूर्वक अपना 20 वां प्लांटेशन पूरा किया ।
इस अवसर पर उन्हें चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन द्वारा द्वारा ” ट्री लवर अवार्ड 2022-23 से सम्मानित किया गया।
पल्लवी के पिता श्री पवन कुमार तिवारी और माता पूनम तिवारी से बातचीत पर उन्होंने बताया कि पल्लवी की समाज के प्रति छोटी उमर में ही लगन और उत्साह को देख कर वे बोहोत खुश है।
एक बयान में पल्लवी ने चलो कुछ न्यारा करते है फाऊंडेशन को धन्यवाद दिया और यह बताया कि इस अवसर पर उन्हे फाउंडेशन के संचालक मंडल अध्यक्ष श्री राघव चंद्र नाथ तथा फाउंडेशन के शिक्षा विभाग के निर्देशक श्री प्रितेश तिवारी ने बधाई दी।