कार्यवाहीगरोठमंदसौर जिला

गरोठ पुलिस द्वारा 05 दिन पुर्व हुई चोरी का किया खुलासा, चोरों के लिए रैकी करने वाला धराया,दो चोर हुए फरार

*************************

गरोठ।श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एवं श्री महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं सुश्री निकिता सिंह, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गरोठ श्री कमलेश सिंगार के कुशल नैतृत्व में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।

फरियादी हरदयाल पिता कमलेश चावला नि0 चन्दवासा थाना शामगढ थाने गरोठ पर रिपोर्ट किया दिंनाक 31.05.23 को बेंक आँफ इंडिया गरोठ गया तथा वहा अपने परिचित देवीलाल धाकड नि0 बर्डिया इस्तमुरार से तीन लाख नब्बे हजार रुपये (390000 /-) उधार लेकर पेसे व आधार कार्ड , पेन कार्ड अपनी थेली मे रखकर बाईक पर हेण्डल पर थेली को टांग कर जाने लगा तभी कोई अज्ञात व्यक्ति बाईक पर से उसकी पेसे की थेली निकाल कर चोरी कर ले गया जो फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना गरोठ पर अपराध क्र 212/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया । प्रकरण की गंभीरता को देखते श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अलग अलग टीम का गठन कर थाना क्षेत्र मे चेकिंग व घेराबंदी की गई एवं घटना स्थल व आस पास के केमरे चेक किये गये जो दो व्यक्ति बाईक से पेसे का बेग निकाल कर ले जाते दिखाई दिये जो उक्त चोरी करने वाले व्यक्तियो के आने जाने का रुट के केमरे भी चेक किये जो श्री कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ को उक्त व्यक्ति राजगढ तरफ के होने की सुचना प्राप्त हुई जो वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन मे तत्काल एक टीम थाना प्रभारी गरोठ के नेतृत्व मे गठित कर राजगढ तरफ रवाना की गई जो राजगढ जिले थाना बोडा मे बारीकी से जानकारी प्राप्त करते जानकारी मिली की गरोठ निवासी रमजान उर्फ रमजानी पिता मुनीर बेग द्वारा रेकी कर आरोपीयो को बाहर से बुलाकर चोरी करवाता है जो रमजान उर्फ रमजानी से बारिकी से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया कि वह बेंक व एटीएम के आसपास कचरा बिनने के बहाने रेकी करता है व राजगढ तरफ से सासी कंजर समाज के लोगो को बुलाकर रेकी कर बताकर चोरी करवाता है व उक्त घटना की रेकी भी उसने की थी ऋषि उर्फ कृषिक उर्फ अर्जुन पिता सिकंदर जाति सासी कंजर नि0 कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ व कालु पिता बनवारी जाति सासी कंजर नि0 कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ के साथ मिलकर चोरी की थी एवं घटना के बाद तीनो आरोपी बोलिया रोड तरफ गये व आरोपी ऋषि एवं कालु ने आरोपी रमजान को उसके हिस्से के दस हजार रुपये दिये व शेष राशि व थेली को आरोपी ऋषि एवं कालु अपने साथ लेकर चले गये । जो आरोपी रमजान से नो हजार रुपये जप्त किये गये एवं आरोपी रमजान की निशादेही से आरोपी ऋषि एवं कालु के घर दबिश देते दोनो आरोपी घर पर नही मिले एवं घर की तलाशी लेते आरोपी कालु के घर से फरियादी की थेली , आधार कार्ड , पेन कार्ड व एक लाख इंकयानवे हजार (191000 /-) जप्त किये गये । प्रकरण मे फरार आरोपी की तलाश व अग्रिम विवेचना जारी है ।

गिरफ्तार आरोपी  :- 1.रमजान उर्फ रमजानी पिता मुनीर उम्र 35 वर्ष नि0 मुस्लिम मोहल्ला गरोठ

 फरार आरोपी का नाम :- 1 कालु पिता बनवारी जाति सासी कंजर नि0 कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ.

2. ऋषि उर्फ कृषिक उर्फ अर्जुन पिता सिकंदर जाति सासी कंजर नि0 कडिया चोरसिया थाना बोडा जिला राजगढ

जप्त मश्रुका :- दो लाख रुपये (200000 रुपये ) नगदी व फरियादी का आधार कार्ड , पेन कार्ड व थेली

सराहनीय कार्य:- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी गरोठ, उनि भारत कटारा ,उनि मनोज महाजन, का0उनि सुभाष गिरी , का0उनि हरिकिशन चोधरी , सउनि गजानंद शर्मा , का0प्रआर0 47 चत्तरसिँह , का0प्रआर0 644 देवेन्द्र सिँह ,का0प्रआर0 370 जगन्नाथ गुर्जर ,आर0 599 अनिल यादव , आर0 499 अजय , आर 789 मनीष, आर 504 मनीष , आर0 737 रवि नेका , आर0 810 पंकेश कुमावत , आर0 744 तुलसीराम , आर0 चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा जिन्है  पुलिस अधीक्षक  द्वारा पुरुस्कृत किया जावेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}