सुवासरामंदसौर जिला

महाराणा प्रताप जयंती पर भव्य जनसभा व वाहन रैली का आयोजन,वाहन रैली से पूरा नगर हुआ जाम

*********************************

सुवासरा में महाराणा शिरोमणि की जयंती पर राजपूत महासभा ने निकला भव्य जुलूस जगह जगह हुवा पुष्प वर्षा से स्वागत

सुवासरा – महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर जय भवानी राष्ट्रीय राजपूत महासभा के द्वारा एक विशाल जनसभा एवं विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया गाजो बाजो के साथ वाहन रैली ने पुरे सुवासरा नगर मे बैंड बाजे ढोल डमाके के साथ रेली निकाली गई उसके बाद महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रैली का समापन हुआ वाहन रैली मे हजारों की तादाद मे समाजजन शामिल हुए वाहन रैली मे सैकड़ो ट्रेक्टर, मोटरसाईकिले, कारे व अन्य वाहन शामिल हुए

चल समारोह का नगर के नागरिकों ने फूल माला एवं पुष्प वर्षा से सभी का स्वागत सत्कार किया गया महाराणा एक वीर योद्धा थे उनके द्वारा भूखे प्यासे रहकर युद्ध लड़ा महाराणा एक शक्ति शाली व्यक्ति थे उन्होंने कभी भी युद्ध में हार नही मानी

महाराणा के जयंती के मौके पर आनंदपाल सिंह के छोटे भाई मंजीतपाल सिंह,जयभवानी राष्ट्रीय राजपूत महासभा के राष्ट्रीयअध्यक्ष कुशालसिंह प्रतिहार प्रदेश अध्यक्ष सिंधुसिंह राजपूत सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रोडमल वर्मा पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दिलीप सिंह तरनोद पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भाजपा दिलीप सिंह पंवार पूर्व डग सरपंच राजेंद्र सिंह रतनपुरा सुवासरा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान डोडर पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह डूंगावत बसई कांग्रेस नेता बालू सिंह तरनोद राजा भैय्या पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार हर्षपाल सिंह (नानू बना ) कार्यकारी तहसील अध्यक्ष सुवासरा पूर्व नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष मगनलाल सूर्यवंशी सुवासरा पप्पूसिंह जी बोरखेड़ी विश्वहिंदू परिषद करण सिंह देवड़ा सहित राजपूत महासभा के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण सहित हजारों समाजजन उपस्थित थे।

****

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}