नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल शक्ति अभियान अंतर्गत “जल संवारे जीवन संवारे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया

*****************************
श्याम शर्मा
माऊखेड़ा। नेहरू युवा केंद्र एवं मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र द्वारा ग्राम माऊखेड़ा में जल शक्ति अभियान अंतर्गत कैच द रेन, जल संवारे जीवन सहारे कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत के भवन में किया गया जिसमें बरसात के पानी को संभालने के लिए खाल नाली नदी तालाबों कि साफ सफाई और हैंडपंप नलकुपों के पास रिचार्ज होद निर्माण करने के साथ ही गांव को स्वच्छ बैक्टीरिया रहित पेयजल उपलब्ध हो इसके लिए फिल्टर व्यवस्था करने कि जानकारी दी गई।
आयोजन में नेहरू युवा केंद्र खेल मंत्रालय भारत सरकार तथा मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र आशुतोष सोनगरा संदीप वर्मा हरिओम राठौर नितेश गुप्ता चंचल सोलंकी लीला कुमारी संतोष कुमारी आदि द्वारा विभिन्न जानकारियां दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि बबलू बागरी सचिव राधेश्याम कुमावत आशा कार्यकर्ता दुर्गा कुशवाह दीपक बामनिया नीलेश कुशवाहा गणेश कुशवाहा बगदीराम शंकर लाल श्याम लाल मनीष शर्मा पहला कुशवाह राधेश्याम शर्मा कमलेश बामनिया शोभाराम पदमा कुशवाह शिवलाल बालाराम राहुल नायक राम सिंह कंवर लाल मोंगिया शंभू सिंह झाला गोपाल बागरी रतन सिंह चौहान पुष्पा शर्मा रसाल कुवंर यशोदा शर्मा आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन श्याम पाठक एवं आभार नीलेश कुशवाहा तथा दीपक बामनिया द्वारा व्यक्त किया गया।