सुवासरा विधानसभा 226 से श्री पाटीदार को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने पर मनाया कार्यकर्ताओ ने जश्न

सीतामऊ -मध्य प्रदेश मे विधान सभा चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी हाईकमान द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व के प्रथम दिन प्रात: 9 बजे के लगभग 144 दावेदारो की सूची जारी की है जिसमे मंदसौर जिले से तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए वहीं विपिन जैन मंदसौर से नरेंद्र नाहटा मनासा से राकेश पाटीदार सुवासरा से घोषित किए गए वही गरोठ नीमच जावद ससपेंश में है क्युकी नीमच से राजकुमार अहीर उमराव सिंह गुर्जर के साथ करनी सेना की ओर से भी मांग हे भानु प्रताप सिंह की तीनों के बीच में टीगीट सस्पेंश में पड़ा कांग्रेस की ओर से 15 से सूची जारी की गई जो 16 को भी वचन पत्र के साथ दूसरी सूची जारी होगी जिसमे गरोठ नीमच जावद मल्हारगढ़ के दावेदारों के नाम आ सकते हैं वही बाकी की तीसरी सूची में अंतिम नामो की होगी सूची जारी श्री पाटीदार को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने पर सीतामऊ ब्लाक क्षेत्र एवं ग्रामीणों के कार्यक्रताओं ने लदूना चोराहा पर सैंकड़ों की तादाद में एकत्रित होकर प्रत्याशी पाटीदार का स्वागत सत्कार के साथ कार्यक्रताओं ने जय जय सियाराम के नारे लगाकर जश्न मनाया कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओ में उत्साह एवं खुशी की लहर देखी गई श्री पाटीदार उप चुनाव में भी प्रत्याशी घोषित किए गए थे सर्वे के आधार पर पार्टी ने दुबारा विश्वाश जताया गया देखते ही श्री पाटीदार कितने खरे उतरते है सर्वे के मान से वही दावेदार घोषित पर शामगढ़ सुवासरा सीतामऊ में कार्यक्रताओं ने बड़े ही उत्साह उमंग उल्लास के साथ जश्न मनाया
युवा कार्यकर्ता दीपू सेन निकले पैदल यात्रा पर
सीतामऊ कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता दीपू सेन निकले पैदल यात्रा पर…कांग्रेस से राकेश पाटीदार को टिकट मिलने की मन्नत मांगी थी मन्नत पूरी होने पर भादवामाताजी तक पैदल दर्शन करने के लिए हुए रवाना