Uncategorizedमंदसौर जिलासुवासरा

नगर परिषद द्वारा गरीबों के साथ किया जा रहा अत्याचार,रसीद नहीं कटाने पर जूस की दुकान पर की तोड़ फोड़

****************************

शिवनारायण सोलंकी

सुवासरा – नगर परिषद द्वारा गरीबों के साथ किया जा रहा अत्याचार पुरा मामला सुवासरा तहसील चौराहे पर राहुल द्वारा जूस का व्यवसाय चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण किया जा रहा था जिसे नगर परिषद सीएमओ द्वारा 2000 की रसीद नहीं कटाने पर जूस की दुकान पर नगर परिषद ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर एक गरीब की जूस की दुकान की तोड़ फोड़ शुरू कर दी राहुल अपनी जुस की दुकान से कुछ पैसे कमाके अपने परिवार का पालन पोषण करता था फिर भी राहुल ने जेसे तेसे 1000 हजार जमा करने को तैयार हो गया लेकिन सुवासरा नगर परिषद को तो पुरे दो हजार एक साथ चाहिए वरना जो फुट पात पर अपनी जूस की दुकान थी उसे टोंड दी जाएगी राहुल सुवासरा नगर परिषद सीएमओ के सामने रोता रहा गीडगीडाता रहा की साहब में 1000 हजार जमा करवाता हूं बाकी 1 हजार सात दिनों में जमा करवा दुंगा साहब अभी एक तो प्राकृतिक आपदा आ गई है लगातार 10 दिनों से बारिश के कारण व्यापार नहीं चल रहा लेकिन साहब तो अपनी जींद पर डटे रहे ओर पुलिस प्रशासन को बुलवा कर करने लगे अपनी मन मानी ओर शुरू कर दिया दुकान तोड़ने का काम शुरू आखीरकार साहब को दया नहीं आई यह सभ देखने वाले तक हेरान हो गये और वाहा खड़ी जनता ने मीलकर चंदा इकट्ठा कर के साहब को दीये पुरे दो हजार तब जाकर सामने बख्शा एक गरीब व्यापारी को जो फुटपाथ पर अपने जूस की दुकान चलाकर करता था अपने परिवार का पालन पोषण
राहुल का कहना है कि मैं करीब दो माह से याहा पर दुकान लगा रहा हूं और डेली 5. 5. रू की दो रसीद कटवा ता हूं फिर भी सीएमओ साहब द्वारा कभी 5 हजार की रसीद की बोलते हैं और कभी 2 हजार की सुवासरा नगर में इस तरह की धांधली लगातार चल रही है और गरीबों को परेशान किया जा रहा है सुवासरा नगर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री हरदीप सिंह डंग का ग्रह नगर है जहां पर अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत साबित हो रही है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}