गरोठमंदसौर जिला
अनुसूचित जाति जनजाति ने दिया ज्ञापन
***********************************
जीवन परमार की रिपोर्ट
गरोठ -ST SC के लोगों पर हो रहे अत्याचार बिंदोली में घोड़ी पर चढ़ने से रोकने बिंदोली में पथराव जैसी घटनाओं के विरोध में अजाक्स संगठन ने दिया ज्ञापन जातिवाद मानसिकता के लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हेतु अजाक्स संगठन पहुंचा तहसील कार्यालय सविता राठौर को दिया ज्ञापन
वाचन अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी अध्यक्ष राकेश कुमार मेघवाल द्वारा किया गया ज्ञापन के समय ब्लॉक अध्यक्ष राजेश नाडिया अर्जुन वागोरा बीएसएफ दिनेश रागोठा अनिल मेघवाल मनोज सोनगरा दिलीप कच्छावा प्रेमनारायण बूंदीवाल गोपाल चौहान रामकरण श्याम सुरेश रोहित बंसीलाल घनश्याम रामलाल रामचंद्र हेमंत डांगी तूफान सिंह आदि अजाक्स कर्मचारी उपस्थित रहे