लदुना में पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा तथा तुलसी विवाह का आयोजन
************””***************
लदुना। नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन पंडित भीमाशंकर जी शास्त्री धारियाखेड़ी वाले के मुखारविंद से 21 अप्रैल सुबह 9 कलश यात्रा 22 अप्रैल को शिव महिमा कपिल देव ध्रुव चरित्र 23 अप्रैल को नरसी अवतार वामन अवतार 24 अप्रैल को भगवान श्री राम की महिमा कृष्ण जन्मोत्सव 25 अप्रैल को श्री कृष्ण की बाल लीलाएं एवं गोवर्धन पूजा महत्त्व 26 अप्रैल को तुलसी विवाह रुक्मणी श्री कृष्ण का विवाह प्रसंग 27 अप्रैल को सुदामा चरित्र एवं कथा विश्राम पूर्णाहुति कि ज्ञान गंगा का सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का रसपान दोपहर 01 बजे से शाम 4 बजे तक कराया जाएगा।
कथा का आयोजन पोरवाल कृषि फार्म दीपाखेड़ा रोड लदुना में होने जा रहा है इस अवसर पर 26 अप्रैल 2023 बुधवार को भगवान श्री कृष्ण तुलसी विवाह तथा 27 को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी भंडारे के साथ कथा का विश्राम होगा।
कथा आयोजन को लेकर कैलाश पोरवाल ने कहा कि नगर वासियों के द्वारा कथा का आयोजन गुरुदेव परम पूज्यनीय संत श्री 1008 ठाकुर सीताराम दास ओंकारनाथ जी कि पावन तपस्थली लदुना नगर में श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन 21अप्रैल से 27 अप्रैल तक किया जा रहा है। सभी धर्म प्रेमी जनता से आग्रह है कि कथा में पधार कर ज्ञान गंगा का रसपान का लाभ प्राप्त करें।