विकासमंदसौरमध्यप्रदेश

पंचायत प्रजातंत्र का मंदिर है : वित्त मंत्री श्री देवड़ा

*****************

वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने पंचायत भवन का लोकार्पण एवं 8 करोड़ लागत की सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया

 मंदसौर।वित्त,वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ़ में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम पंचायत अड़मा‍ल्‍या में 20 लाख रुपए से निर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इसके पश्चात ग्राम काल्याखेड़ी गुजरान में 3 करोड़ 8 लाख से निर्मित होने वाले भीलखेड़ी से लौड़ाखेड़ी सड़क मार्ग का भूमि पूजन किया। लोकार्पण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि पंचायत प्रजातंत्र का मंदिर है। और विश्व में भारत एक मजबूत प्रजातंत्र का देश है। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत भवन के चारों और बाउंड्रीवॉल लगाने एवं पंचायत परिसर में बेहतरीन साफ सफाई के निर्देश दिए। पूरे प्रदेश में अनगिनत विकास के काम हुए हैं। 876 करोड रुपए की लागत से मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भी निर्माण किया जाएगा। इसका बहुत जल्द भूमि पूजन भी होगा। इससे हर खेत तक पानी पहुंचेगा। इस परियोजना से मल्हारगढ़ भी पंजाब की तरह बन जाएगा। प्रदेश में तीर्थ दर्शन योजना, मुफ्त राशन वितरण, पीएम आवास, शौचालय, जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक जल, उज्जवला गैस कनेक्शन योजना, आयुष्मान भारत योजना जैसे कई जन कल्याणकारी योजना चलाई गई। कार्यक्रम के दौरान जनपद मल्हारगढ़ के अध्यक्ष, जिला एवं जनपद पंचायत के सदस्य, स्थानीय जनप्रतिनिधि, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, विकास खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}