मनासानीमच

मालखेडा में चोपाल एवं रैली आयोजित कर ग्रामीणों ने लिया शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्‍प

/////////////////////////////////////

डॉ बबलु चौधरी

नीमच 16 अक्टूबर 2023,विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरू प्रसाद के मार्गदर्शन व रिर्टनिंग अधिकारी विधानसभा मनासा श्री पवन बारिया के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत मालखेडा में मतदान केन्द्र क्रमांक 29 पर मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। ग्राम मालखेडा में बंजारा समाज के मतदाता ही निवास करते हैं जो कृषि कार्य के अलावा कम्बल व्यवसाय करने हेतु देश के अन्य प्रांतो मे चले जाते हैं। पिछले विधान सभा चुनाव में गांव में मतदान केन्द्र पर मतदान का प्रतिशत कम रहा था जिसे बढाने के लिये आज ग्राम चोपाल एवं रैली आयोजित कर ग्राम वासीयो से मतदान प्रतिशत बढाने वाले उपायो पर चर्चा की गई तथा मतदान दिवस को मतदान के लिए गांव में उपस्थित रह कर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। ग्रामवासियो को विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने का संकल्प गोपाल कृष्ण परिहार स्वीप सहायक नोडल द्वारा दिलाया गया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता सचिव, सहायक सचिव, शिक्षक, आशा कार्यकर्ता आदि सभी से प्रतिदिन कार्यक्रम के अंतर्गत गतिविधि करने के निर्देश दिए गए जिसमें रेली, दिवार पर नारे लेखन, मेहन्दी प्रतियोगीता, रंगोली प्रतियोगीता, घर-घर संपर्क व चुनाव के पुर्व पीले चावल देकर आमन्त्रण किया जाना शामिल हैं। उक्त जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनासा श्री अरविन्द डामोर ने देते हुए ने बताया कि‍ ग्राम पंचायत बालागंज, जमुनियारावजी, भाटखेडीखुर्द, तलाउ, बरलाई, बरखेडा, अल्हेड, दुधलाई, पिपलियाघोटा, जन्नौद, दुरगपुरा, रावतपुरा, लसुडियाआत्री, चुकनी, मोकडी, आमद, पिपलियाहाडी आदि पंचायतो में इसी प्रकार से आयोजन कर मतदाता जागरूकता का प्रचार प्रसार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}