सम्मानमंदसौर जिलामल्हारगढ़
सद्भावना समिति द्वारा पंडित श्री प्रदीप कृष्ण शास्त्री का सम्मान किया

*************************
मल्हारगढ़।नगर में कुम्हारी रोड पर बड़ वाले बाबजी के यहां भागवत कथा चल रही है इस अवसर पर कथावाचक पंडित श्री प्रदीप कृष्णा जी शास्त्री का सद्भावना समिति द्वारा शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया इस अवसर पर सद्भावना समिति अध्यक्ष छगनलाल तंवर विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गी प्रेस क्लब अध्यक्ष अशोक कुमार दक पूर्व सभापति हेमंत गुप्ता पार्षद दिलीप तिवारी समाजसेवी विष्णु भारती प्रेस क्लब सचिव गोपाल मालेचा पत्रकार दरबार सिंह राठौड़ उपस्थित थे इस अवसर पर सद्भावना समिति की सभी सदस्यों ने बडवाले बाबजी की पूजा अर्चना कर नगर में सुख शांति अमन चैन की कामना की।