नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 5 अप्रैल 2023

अनुपयोगी खुले कुएं बोरवेल, बावडियों पर जाली लगाने एवं मुडेंर बनाकर ढकवाने का आदेश 

कलेक्‍टर ने जारी किया प्रतिबंधात्‍मक आदेश 

नीमच 4 अप्रैल 2023,कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री मंयक अग्रवाल द्वारा माननीय उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली की WP No-36/2009 में पारित निर्णय 11/02/2010 के पालन में अनुपयोगी एवं खुले नलकूप (निजी एवं सार्वजनिक),बोरवेल,कुए.कुईया,बावडी,बिना मुंडेर वाले कुएं में छोटे बच्चों एवं अन्य व्यक्तियों के गिरने की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण नीमच जिले की सीमा अंतर्गत, दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-144 के तहत प्रति बंधात्‍मक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के तहत नीमच जिले की सीमा में स्थित सभी सार्वजनिक एवं निजी नलकूप, बोरवेल जिनका उपयोग नही किया जा रहा है, या जिनमें मोटर नहीं लगी है, उन पर बोर केप लगाई जाने के लिए संबंधित मकान मालिक, कृषक, संस्था या समिति को आदेशित किया गया है। 

      कलेक्‍टर ने आदेश दिया है,कि सभी निजी सार्वजनिक अनुपयोगी खुले कुए कुईया, बावडी, बिना मुंडेर वाले कुएं आदि को लोहे की मजबूत जाली लगाकर बंद किया जाये, तथा जाली लगाने के बाद उंची मुंडेर बनवायें, कि बच्चे या कोई व्यक्ति उसमें गिर नहीं सके। जिले में स्थित ऐसे समस्त परंपरागत प्राचीन कुए, बावड़ीयों जो, कि लोगों द्वारा कब्जा कर गार्डर पट्टी या सीमेन्ट कांक्रीट से कवर्ड(बंद)कर दिया गया है,या जो खाली व खुले पड़े है, उन्हें मिट्टी, मटेरियल से पूरा भरकर लोहे की मजबूत जाली लगाकर बंद कर, उस पर ऊँची मुंडेर बनाई जावे। इसी तरह जिले में स्थित सडको, ग्राम सडक, खेतों पर जाने वाले रास्ते पर एवं अन्य जगहों पर स्थित सार्वजनिक एवं निजी बिना मुंडेर के कुएं, कुईयां आदि की भी मुंडेर ऊँची कराई जाने के आदेश दिए गये है। 

       जिले की स्थानीय नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों के सी.एम.ओ.,सी.ई.ओ द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित सभी बावड़िया, कुओं का सर्वे कराया जायेगा एवं सूची सधारित कराई जायेगी। उक्त सूची में स्थल का नाम, भूमि स्वामी का नाम,सर्वे नंबर भी अंकित किया जायेगा। साथ ही फोटोग्राफ भी संधारित किया जाएगा।ऐसी किसी गहरी संरचना पर अतिक्रमण किया हो, कमजोर छत बनाकर या छज्जा आदि अन्य किसी प्रकार से ढक दिया हो, या कोई दीवार आदि निर्मित कर, घातक स्थिति उत्पन्न की हो, तो पृथक से खतरनाक संरचना की सूची में रखा जायेगा। खतरनाक संरचना की सूची के प्रत्येक मामलों में तत्काल नियमों, अधिनियमों के तहत अतिक्रमण हटाये जाने एवं सुरक्षा के सभी उपाय संबंधित व्यक्ति, संस्था के माध्यम से सुनिश्चित कराने की कार्यवाही करवाई जावेगी। ऐसे सभी स्‍थनों पर चेतावनी, सांकेतिक बोर्ड लगवाना(सुनिश्चित किया जावेगा। उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों, संस्थाओं के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी। उक्त आदेश का क्रियान्वयन समस्त सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सीएमओ(न.पा.-नगर परिषद)एवं सीईओ जनपद पंचायत जिला नीमच कराया जाना सुनिश्चित करेगें। यह आदेश तत्‍कल प्रभावशील होकर आगामी आदेश तक लागू रहेगा।         

=================================

तीन साल बढे  है] सबसे आगे खडे है- देख रहा सारा देश-सबसे आगे म.प्र.

विधायक श्री मारू ने मनासा में झण्‍डी दिखाकर प्रचार रथ को रवाना किया

नीमच 4 अप्रैल 2023, जिले में प्रचार रथ द्वारा गॉव-गॉव, शहर-शहर लाडली बहना योजना एवं अन्‍य जन कल्‍याणकारी योजनाओं तथा प्रदेश सरकार की तीन वर्ष उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में मनासा में विधायक श्री अनिरूद्ध मारू ने मंगलवार को म.प्र.शासन की तीन वर्ष की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए ‘’ तीन साल बढे है]सबसे आगे खडे है-देख रहा सारा देश-सबसे आगे म.प्र’’ .प्रचार रथ, को झण्‍डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर श्री कैलाश पुरोहित, जिला पचायत सदस्‍य प्रतिनिधि श्री श्‍यामलाल, वसीटा, श्री दीपक शर्मा, श्री अनन्‍द श्रीवास्‍तव, श्री श्याम सुन्‍दर प्रजापत, श्री नितीन श्रीमाल,श्री कमलेश पाटीदार एवं श्री दीपक सेन व अन्‍य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

         जनसम्‍पर्क संचालनालय भोपाल द्वारा म.प्र.सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों और लाडली बहना योजना व अन्‍य जनकल्‍याणकारी योजनाओं के व्‍यापक प्रचार-प्रसार के लिए तैयार करवाये गये, इस प्रचार रथ द्वारा एलईडी के माध्‍यम से शासन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रचार रथ व्‍दारा अब तक  जिले में नगरपालिका नीमच, नगर परिषद सरवानिया महाराज, ग्राम मात्‍याखेडी, भाटखेडा, मोडीमाता जी, बरखेडा कामलिया, नगर परिषद जीरन, जावद, नयागांव, एवं अठाना, भादवामाता, जवासा, छांयन, लसुडीतंवर, सावन, बर्डिया जागीर, पिपलिया रावजी, बरिडयाकेन्‍ट एवं महागढ आदि नगर एवं गावों का भ्रमण कर, म.प्र.शासन की कल्‍याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया है। 

=================================

जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने की जनसुनवाई-68 लोगों की सुनी समस्‍याएं

नीमच 4 अप्रैल 2023, कलेक्‍टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने जनसुनवाई करते हुए-68 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अन्‍य जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

      जनसुनवाई में पिपलिया जागीर की आपुबाई मीणा ने पति द्वारा मारपीट करने, रामपुरा के आनन्‍दी लाल ने पुत्री के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने, बर्डिया की प्रेमबाई ने भूमि का कब्‍जा दिलानेअम्‍बेडकर कालोनी नीमच की कौशल्‍याबाई ने भरण पोषण दिलाने, टीआईटी कालोनी नीमच के सुरेशकुमार ने आर्थिक सहायता दिलाने,चचौर के भवानीशंकर मालवीय ने  शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने, हुडको कालोनी नीमच की रूकसाना खॉन ने सहायता दिलाने, गांधी नगर नीमच के हरिवल्‍लभ विश्‍नोई ने पूर्व में दिये गये आवेदन पर कार्यवाही करने एवं नीमच के आलोक मालु ने सीआरपीएफ चौराहे को अतिक्रमण से मुक्‍त करवाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया ।

      इसी तरह रामनगर की दुर्गाबाई,रावण रूंडी की श्‍यामाबाई,अठाना जावद के अकबर खां, ग्‍वालटोली की सीताबाई, गिरदौडा की सरोज, सावन के हरीशंकर, सुवाखेडा के नरेन्‍द्र यादव, सावन के विनोद नागदा, जीरन की शीलादेवी, खेडाबांगरेड के दलसिंह बंजारा, धाकडखेडी की सददूबाई भील, केलूखेडा के हरिशंकर पाटीदार, जाट की नर्मदाबाई धाकड, लासूर की शांतिबाई भील, भागेश्‍वर मंदिर के पास नीमच की शाईनबीनीमच सिटी के सलीम नयागॉव की मुरीबाई नाथ, भगवानपुरा के धर्मेन्‍द्र,गरीब मोहल्‍ला नीमच के भारत कुछबंदिया, लोहार बस्‍ती के नारायण, ग्‍वालटोली के रामा गाडीलोहार, एवं ग्राम चल्‍दू के विष्‍णु, शेरू, राजू, आदि ने उपस्थित होकर जनसुनवाई में अपनी समस्‍याएं सुनाई।

=================================

जनसेवा मित्रों द्वारा लाडली बहना योजना का कलश यात्रा निकाल कर, किया प्रचार प्रसार 

नीमच 4 अप्रैल 2023, जनसेवा मित्र सुश्री ज्योति पाटीदार और सुश्री कांता पाटीदार ने नीमच विकासखण्‍ड की ग्राम पंचायत बामनिया में लाडली बहना योजना के तहत कलश यात्रा, पोस्टर  से प्रचार प्रसार एव  स्कूली बच्चों की रैली निकाली तथा महिलाओं के साथ पूरे गांव में पीले चावल  देकर लाडली बहना योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए  न्यौता दिया । इस कार्य में स्कूल के शिक्षक, सरपंच और सहायक सचिव और गांव के नागरिकों ने पूर्ण सहयोग किया ।

=================================

अप्रेन्टिसशिप मेला 10 अप्रैल को आईटीआई नीमच में

नीमच 4 अप्रैल 2023,शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच(डुंगलावदा) मे एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 10 अप्रैल 2023,को प्रातः10 बजे से किया जा रहा है। इस अप्रेन्टिस मेले में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड खोर भाग लेगीं। आयटीआई पास आउट(इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, इन्स्ट्रुमेंट मैकेनिक, मैकेनिक डीजल,एमएमवी) 18 से 28 वर्ष की आयु के युवक युवतियां भाग ले सकते है। 

     इस अप्रेटिन्‍टस मेले में भाग लेने के इच्‍छुक युवक अपने समस्‍त मूल प्रमाण पत्रों,बायोटाटा एवं सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कापी सहित 10 अप्रेल 2023 को प्रात:10 बजे साक्षात्‍कार के लिए उपस्थित हो सकते है। अप्रेन्टिसशिप के लिए भर्ती, अप्रेन्टिसशिप नियमों एवं कंपनियों क शर्तों के अनुसार की जायेगी। अप्रेन्टिसशिप मेले में प्रतिभागिता के लिए यात्रा भत्‍ता देय नही होगा। 

=================================

मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना से महिलाओं का सम्‍मान बढेगा- श्री परिहार 

विधायक श्री परिहार ने तालखेडा में लाडली बहनाओं के फार्म भरवाये

नीमच 4 अप्रैल 2023  नीमच जिले में मुख्‍यमंत्री लाडली बहना योजना के ऑनलाईन फार्म भरने के लिए महिलाओं में काफी उत्‍साह नजर आ रहा है। जिले के गांवो और वार्डो में विशेष शिविर आयोजित कर महिलाओं के फार्म ऑनलाईन भरवाये जा रहे है। इसी क्रम में नीमच विधायक श्री दिलीपसिह परिहार ने नीमच जनपद के ग्राम तालखेडा में आयोजित शिविर का निरीक्षण कर अपने हाथों से महिलाओं के ऑनलाईन फार्म भरवाये। 

    विधायक श्री परिहार ने इस मौके पर उपस्थित महिलाओं से संवाद करते हुए कहा, कि 10 जून से महिलाओं के खाते में सरकार व्‍दारा एक-एक हजार रूपये जमा करवाये जायेंगे। इस योजना से महिलाएं आत्‍मनिर्भर बनेगी और उन्‍हें अपने घर, परिवार की जरूरतों को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी। इससे महिलाओं का घर, परिवार एवं समाज में मान, सम्‍मान बढेगा।

==================================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}