आम आदमी पार्टी ने नुक्कड़ सभा कर मोदी हटाओ ,देश बचाओ के पोस्टर लगाए

********************
मल्हारगढ़। विधानसभा के झार्ड़ा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी हटाओ, देश बचाओ के पोस्टर लगाकर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया। इसमें नागरिकों का भरपूर जनसमर्थन मिला।
नुक्कड़ सभा को जिला अध्यक्ष गंगाराम पाटीदार ने संबोधित कर कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर महंगाई ,बेरोजगारी, शिक्षा एवं भ्रष्टाचार खत्म करने का काम किया जाएगा। विकास सोलंकी ने लोकतंत्र मजबूत करने और भ्रष्टाचारी सरकारों को हटाने का नागरिकों से आग्रह किया, जिला सह मंत्री यशवंत धाकड़ ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का आग्रह किया । नुक्कड़ सभा में झार्डा से मांगीलाल लोहार, भीमा भाई अनुपपुरा, कमलेश शर्मा, श्याम सेन, दशरथ भाटी ,अरविंद बंजारा ईश्वरलाल पोरवाल मुकेश सेन सहित आप पार्टी के लोकसभा सहमंत्री विकास अग्रवाल, जिला मंत्री बद्रीभाई नंदावता, जिला सहमंत्री यशवंत धाकड़ ,विकास सोलंकी, संजय भेसावल, धर्मेंद्रसिंह सोनगरा, चेनसिंह सोनगरा ,मुकेश मालवीय आदि कई कार्यकर्तागण मौजूद थे।