एक वर्ष में तीन – चार बार रक्तदान करने वाले 46 रक्तवीरों को रक्तदान जन सेवा समिति ने किया सम्मानित
एक वर्ष में तीन – चार बार रक्तदान करने वाले 46 रक्तवीरों को रक्तदान जन सेवा समिति ने किया सम्मानित
बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता
औरंगाबाद जिले के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर गुरुवार को शहर के आईएमए हॉल में रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 1 वर्ष में तीन या चार बार रक्तदान करने वाले एक महिला समेत 46 रक्तवीरों को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया सम्मानित होने वाले में कविता मिश्रा, राहुल पाण्डेय, रवि यादव, धीरज अजनबी ,पिंटू कुमार शर्मा ,विकाश कुमार, विक्रम कुमार ,गोलू कुमार ,आदर्श कुमार, शहनवाज़ उफ़ शलू खान ,मनीष कुमार सिन्हा ,अनीस राज, सर्वोत्तम कुमार, रवि रंजन कुमार, विवेक कुमार मिश्रा ,मो नौशाद ,हरेंदर कुमार यादव ,पियूष कुमार, दिनेश मेहता,
बताते चलें कि यह आयोजन रक्तदान जनसेवा समिति के द्वारा किया गया जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एएसपी अभियान मुकेश कुमार, एसडीओ विजयंत कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष मरगूब आलम, ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ रवि रंजन एवं रक्तदान जनसेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया। कार्यक्रम में एसडीओ विजयंत कुमार ने कहा कि चैन की मजबूती उसकी कड़ी पर निर्भर करता है वैसे ही समाज के निर्माण में रक्तदान एक कड़ी है। जिस तत्परता और उत्साह के साथ यहां यह कार्य हो रहा है वह काफी सराहनीय है। रक्तदान किसी लालच से नहीं किया जाता है। उन्होंने कहा कि रक्त के इस्तेमाल में पारदर्शिता लाने का प्रयास करें ताकि कोई व्यक्ति गलत धारणा नहीं रखे। एएसपी अभियान मुकेश कुमार ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन महीने पर रक्तदान करना चाहिए। आसपास के लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। रक्तदान करने से जरूरतमंद को लाभ मिलता है। शरीर से कई बीमारियां दूर होती है। नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। रक्तदान करने से हार्ट अटैक और ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां नहीं होती है। गूगल के माध्यम से आप रक्तदान के फायदे जा जान सकते हैं। रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कहा कि समाज सबके सहयोग से चलता है। सुख और दुख जीवन का हिस्सा है। बहुत से लोगों को रक्तदान के बारे में पता भी नहीं है। ऐसे में इस संस्था द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है। ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ रवि रंजन ने कहा कि अंगदान की तरह ही रक्तदान को माना गया है। स्वस्थ व्यक्ति का ही रक्त लिया जाता है और उसकी अच्छी से जांच करने के बाद ही उसे किसी मरीज को दिया जाता है। औरंगाबाद जिले के ब्लड बैंक से गया और सासाराम में भी ब्लड दिया जाता है। संस्था के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया की हमलोग लगातार शिविर लगाकर बल्ड बैंक को बल्ड उपलब्ध करा रहे हैँ यही कारण हैँ की आज के समय में 190 यूनिट ब्लड स्टॉक में रखा गया है। उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया के मरीज को आजीवन ब्लड की जरूरत पड़ती है। एनएच पर दुर्घटना होने पर मरीज को निःशुल्क ब्लड दिया जाता है। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी धीरज अजनबी ने किया। इस मौके पर सुनील कुमार, नीरज कुमार, शिखर वर्मा, हिमांशु सिंह ,राज मल्होत्रा ,सामजिक कार्यकर्ता बलेश गुप्ता ,चंदन कुमार, गुडू कुमार,नीरज शर्मा ,मोनू कुमार ,सोनू कुमार योगी सहित अन्य मौजूद थे।