मंदसौरमध्यप्रदेश

नगर में मची लूटपाट- मूल निवासी प्रमाण पत्र के नाम पर 40 रू. की जगह लिये जा रहे है 100 से 300 रूपये-श्रीमती गोस्वामी

=======================

लाडली बहन योजना को लेकर महिलाएं भटक रही है, शासन दे ध्यान

मन्दसौर। मध्यप्रदेश शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना 2023 शुरू की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस योजना में महिलाओं को 1 हजार रू. मासिक राशि उनके बैंक खाते में आयेगी। लेकिन इस योजना की पूर्ण जानकारी किसी के पास उपलब्ध नहीं और ना ही शासन या कोई जनप्रतिनिधि इस बाबत कोई सूचना अखबारों के माध्यम से दे रहे है। वहीं इस योजना में लगने वाले मूल निवासी प्रमाण पत्र के लिये कई जगह लूट पट्टी मचा दी है। जिस पर शासन को ध्यान रखकर इस पर रोक लगानी चाहिए।

उक्त बात पार्षद संगीता शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी ने कहते हुए बताया कि लोक सेवा गारंटी के पोर्टल पर मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाने हेतु आवेदन व शुल्क संबंधित जानकारी अंकित की गई है जिस अनुसार लोक सेवा, एमपी ऑनलाइन या सीएससी सेवा प्रदाता इसका अधिकतम शुल्क 40 रू. ले सकते है। जबकि ऑनलाइन एवं एप्प के माध्यम से यह प्रमाण पत्र निःशुल्क बनता हैै लेकिन नगर में कई ऑनलाइन कार्य करने वाले दुकानदार इसका नाजायज फायदा उठाकर 100 से 300 रुपये तक ले रहे है। दुकानदारों के यहां लम्बी-लम्बी लाइन लगी है तथा सुबह से शाम तक जानकारी के अभाव में महिलाएं भटक रही है।

पार्षद श्रीमती गोस्वामी ने कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीएमओ श्री सुधीर कुमार सिंह एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से निवेदन किया है कि शासन की लाडली बहन योजना की स्पष्ट जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाये तथा जो भी दुकानदार निर्धारित राशि से अधिक राशि ले रहे है उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}