मंदसौरमंदसौर जिला

श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार द्वारा कलेक्टर श्री  यादव का स्वागत व पूर्व कलेक्टर श्री गौतमसिंह का किया विदाई समारोह 

==================

मन्दसौर। श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार द्वारा नवागत जिला कलेक्टर श्री दिलीप यादव को सुशासन भवन में सौजन्य भेंटकर गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जिला कलेक्टर श्री यादव  ने मंदसौर में सिन्धी समाज के निवासियों की संख्या एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की।

आपको सिन्धु महल में पधारने का निमंत्रण भी दिया। वहीं दिनांक 24 फरवरी शुक्रवार को भगवान श्री झूलेलाल की महाआरती के साथ पूर्व कलेक्टर एवं भोपाल मंडी बोर्ड में पदस्थ श्री गौतमसिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें आपने अपने कार्यकाल में श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार द्वारा समय-समय पर शासकीय कार्यों में जनसहयोग की भावनाओं की कद्र करते हुए प्रशंसा में कहा कि मेरे छोटे से आग्रह पर सिन्धु महल के मुखिया श्री नरेश भावनानी ने कलेक्टोरेट कार्यालय में दिव्यांगों के लिये तुरंत लिफ्ट की सौगात प्रदान की। उसके लिये श्री नरेश भावनानी साधुवाद के पात्र है। मेेरे सर्विस के कार्यकाल में मंदसौर जिले का कार्यकाल अत्यन्त ही मीठा एवं सराहनीय रहा। सिन्धी समाज व श्री झूलेलाल सिन्धु महल परिवार द्वारा आपका शाल, श्रीफल एवं गुलदस्ता व मोतियों की मालाओं से स्वागत किया। स्वागत करने वालों में सिंधु महल के संयोजक दृष्टानंद नैनवानी, उपाध्यक्ष वासु खैमानी, नन्दू आडवानी, कोषाध्यक्ष गिरीश भगतानी, सचिव पुरूषोत्तम शिवानी, सदस्य काऊ जजवानी, दयाराम जैसवानी, ताराचन्द जैसवानी, ब्रजलाल नैनवानी, रमेश लवाणी, पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवानी, पाताल लोक के सम्पादक ईश्वर रामचंदानी, प्रीतम खेमानी, राजेश ज्ञानानी, राजेश चाहूजा, पप्पन ज्ञानी, गिरधारी पुर्सवानी आदि थे।

कार्यक्रम का संचालन पुरूषोत्तम शिवानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन नन्दू आडवानी ने प्रकट किया। जिला कलेक्टर श्री दिलीप यादव ने प्रशासनिक कार्यों में अत्यन्त ही व्यस्त होेने के कारण मोबाइल पर आने में असमर्थता प्रकट करते हुए पुनः श्री झूलेलाल सिन्धु महल सिन्धी समाज में आने का वादा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}