हम पूरी निष्ठा से जनता के बीच सरकारी योजनाओं को योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं- श्री सिसोदिया
============================
आयुष्मान कार्ड वरदान साबित हुआ::- श्री गुप्ता
दलोदा(राजकुमार जैन)।
विकास यात्रा दलोदा रेल से शुरू होकर बानी खेड़ी निंबाखेड़ी पिपलिया मुजावर एलजी आक्या उमाहेडां कचनारा में समापन हुआ।अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कन्या पूजन की गई अतिथियों का स्वागत किया।
विकास यात्रा के दौरान सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का काम और योजनाओं का प्रचार प्रसार करना एवं जनता के बीच पहुंचना है जिसका हमारे कार्यकर्ता एवं एवं में पूरी जवाबदारी यो से दायित्व निभा रहे हैं ।
विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि नागरिकों के सामने सरकार की जनकल्याणकारी योजना रख रहे हैं जिससे वंचित व्यक्ति को लाभ मिल सके उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने का दायित्व हमारे कंधे पर हैं ।
12वीं में 75% से ज्यादा नंबर लाएंगे उनको लैपटॉप दिया जाएगा ।बच्चों के लिए जैसे मध्यान भोजन साइकिल योजना यह सब हम दे रहे हैं। कक्षा तरवी में प्रवेश करने पर करने पर साडे ₹12000 दिए जाएंगे और कक्षा 15 वीं मैं प्रेस करने पर पुनः सरा ₹12000 दिए जाएंगे ।बिटिया को मम्मी को भी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना 5 मार्च से शुरू होकर 5 अप्रैल तक आवेदन लिए जाएंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया ने कहा हम पूरी निष्ठा से जनता के बीच सरकारी योजनाओं को योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिससे कि जनता को लाभ मिल सके। कांग्रेस सरकार में यह सुविधाएं नहीं थी कांग्रेश जो कहती है वह नहीं करती है।
दलोदा मंडल अध्यक्ष विकास सुराना ने कहा कि घर-घर तक प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाएं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं जिस से वंचित व्यक्ति को पूरा शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। भाजपा नेता राजेंद्र सुराना ने भी विचार व्यक्त किया।
दलोदा रेल में सामुदायिक स्वच्छता परिसर में sB+15 वा वित से निर्माण से बनने वाले 3.50से बनने वाले का भुमिपुजन किया।
निंबा खेड़ी में सामुदायिक भवन निर्माण 10लाख से बनने वाले का लोकार्पण किया। आक्या उमाहेडां में भी 15वेवित सामुदायिक भवन का निर्माण लागत 10लाख ओर सीसी सड़क नाली निर्माण कार्य लागत 4,40 लाख का भूमि-पूजन किया।
पिंपलीया मुझावर में टीन शेड निर्माण का भुमिपुजन किया। ग्राम पंचायत एलची में पंचायत निधि प्लस मनरेगा सेल बाउंड्री नवीन पंचायत भवन का लोकार्पण 7.72 लाख व स्वयं सहायता भवन लागत 20 लाख के करोड़ों का विकास कार्य का लोकार्पण किया गया । कचनारा फ्लेग में 2करोड़ 26लाख। से बनने वाले का भुमिपुजन और लोकार्पण किया।
इस अवसर विकास यात्रा में जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंत भाजपा, पिछला मोर्चा के प्रदेश मंत्री धीरज पाटीदार, मंडल प्रभारी राजेश पालीवाल, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विरम धनगर , ईश्वर लाल पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य विजय मेहता, भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह सिसोदिया, मंडल महामंत्री विनोद मालवीय, पिछड़ा मोर्चा जिला महमंत्री सुमित सेन, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमंत धनोतिया, भगवान सिंह भांडरिया, भावनी प्रताप सिंह, पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर अटोलिया , घनश्याम बगगढ़, रामप्रताप वाकतरिया, फतेह सिंह आंजना , हार्दिक जैन, अजय शर्मा मदन दुधवाला साथ थे।एलची सरपंच भागवंता बाईं औकारलाल पण्डियार आक्या उमाहेडां सरपंच शिवकन्या विनोद माली । कचनारा फ्लेग सरपंच हारुन कुरेशी ने स्वागत किया।
आवेदन-पत्र देने से पहले हों जाती है समस्या हल
पिपलिया मुजावर में एक बुजुर्ग चेनसिंह ने अपनी समस्या को विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया को आवेदन दे ही रहा था कि विकास यात्रा में साथ चल रही दलोदा तहसीलदार डॉक्टर रश्मि श्रीवास्तव ने उठकर कहा कि इनकी समस्या हल कर दीं हैं और आज से शासन की योजनाओं का लाभ आज से शुरू हो जाएगा। विकास यात्रा में खाद्यान्न पर्ची दी गई।आयुष्मान कार्ड मेरे लिए वरदान साबित हुआ।
आयुष्मान कार्ड से जिसने भी हितग्राही ने अपना यौजनाऔ का लाभ लिया उन्होंने भी जनता के सामने संवाद किया और कहा कि शासन की यह योजना आयुष्मान कार्ड मेरे लिए वरदान साबित हुआ ।
सर्वाधिक अंक वाली लड़की वर्षा से करवाएं लोकार्पण।ग्राम पंचायत एलची में विकास यात्रा लेकर पहुंचे वहां पर कलश लेकर खड़ी थी तो विधायक ने पूछा कि इन सब में सबसे ज्यादा पढ़ाई में सर्वाधिक अंक किसके हैं। इस पर वर्षा का नाम बताया तो विधायक श्री सिसौदिया ने कहा कि वर्षा ही लाखों रुपए से बने विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगी और इसी से फीता कटवाया।