विकासगरोठमंदसौर जिला
विधायक श्री धाकड़ जनता से रुबरू हुए एवं जन समस्याओं को सुना

==============================
गरोठ :-खड़ावदा मंडल के अंतर्गत गांव ढ़ाबला मोहन मे गरोठ-भानपुरा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ का दौरा विभीन्न गांवो मे हुआ। गांव ढ़ाबला मोहन पहुंचे विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक श्री धाकड़ जनता से रुबरू हुए एवं जन समस्याओं को सुना एवं चर्चा की।
विधायक श्री धाकड़ के द्वारा नव निर्वाचित सदस्य सरपंच भाई राजाराम मेघवाल को गले मे रुपट्टा डालकर एवं पुष्प मालाओं से स्वागत कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई। दो आर सीसी सड़क के लिए दो-दो लाख की राशि विधायक निधी से स्वीक्रति विधायक देवीलाल धाकड़ द्वारा दी गई।