नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 16 जनवरी 2023

कलेक्‍टर ने किया ई-कुबेर प्रणाली का शुभारंभ 

नीमच 16  जनवरी 2023, आयुक्त कोष एवं लेखा मप्र भोपाल के निर्देशानुसार सोमवार को नीमच जिले में ई-कुबेर भुगतान प्रणाली का शुभारंभ कलेक्टर कार्यालय कक्ष नीमच में कलेक्टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा सिंगल क्लिक के माध्‍यम से किया गया और भुगतान का तत्काल बैंक से सत्यापन भी किया। ई-कुबेर भुगतान प्रणाली से  संबंधित के खाते में तत्‍काल राशि जमा हो गई। 

      कलेक्टर द्वारा ईकुबेर प्रणाली की सराहना करते जिला कोषालय के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को बधाई दी है। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत, जिला पेंशन अधिकारी श्री एल.एन.चौहान एवं श्री मुज्‍जमिल खान भी उपस्थित थे। 

========================

थर्ड जेण्‍डर सुनीता स्‍वीप आर्डकॉन मनोनीत

नीमच 16  जनवरी 2023, भारत निर्वाचन आयोग, नईदिल्ली के निर्देशानुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल के पत्र 12 जनवरी 2023 के परिपालन में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं में जागरूकता पैदा करने और जनता को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य सोमवार को उप जिला निर्वाचन अधिकारी, (भारत निर्वाचन) सुश्री प्रीति संघवी की अध्‍यक्षता में एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र, मनासा, नीमच एवं जावद की निर्वाचक नामावली में पंजीबद्ध तृतीय लिंग(Third Gendor) उपस्थित थे। कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को आयोग के उद्देश्य से अवगत कराया गया तथा विधानसभा क्षेत्र 229 नीमच में थर्ड जेंडर के रूप में दर्ज मतदाता सुनीता को उनकी सहमति से जिला नीमच के लिए स्वीप आइकॉन मनोनीत किए जाने का निर्णय लिया गया।

===========================

आगामी मौसम में  पाले की सम्भावना, किसान रहे सतर्क

नीमच 16  जनवरी 2023, कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच को प्राप्त आकड़ों के अनुसार मौसम में आए बदलाव के पूर्वानुमान नीमच जिले के किसानभाई ध्यान दें, कि आगामी एक-दो दिन में तापक्रम, पारा न्यूनतम 3 से 1 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की सम्भावना, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पुणे एवं मौसम विज्ञान विभाग, भोपाल द्वारा जारी की गई। ऐसी स्थिति में यदि तापक्रम में गिरावट (1 से 3 डिग्री सेल्सियस) यदि ज्यादा समय तक रहने पर फसलों में विशेषकर बैंगन,टमाटर,धनियां,मैथी, जीरा, मटर,चना,सरसों,अफीम आदि में पाला पड़ने,लगने की सम्भावना है। इसलिए ऐसे समय में किसान भाईयों को फसल की सतत निगरानी रखने की एवं फसलों को पाले से बचाव के प्रबंध करने की सलाह दी गई है।

    पाले से बचाव के लिए फसलों में सिंचाई (विशेषकर स्प्रिंकलर विधि) करें।यदि पूरी फसल में सिंचाई करने के लिए पानी की कमी हो,तो सिंचाई नालियों के चारों ओर जगह-जगह पानी भर दें।खेत में जगह-जगह रोड़ी,कचरा, भूसा,टायर आदि जलाकर धुंआ कर दें।नगदी फसलों में यथा सम्भव उत्तर दिशा एवं पश्चिम दिशा में विण्डब्रेक (वायुरोधी नेट,जाल,कड़वी आदि)लगाएं।फसलों पर अत्यधिक पाले की स्थिति निर्मित होती दिखाई दे,तो व्यवसायिक गंधक(सल्फ्यूरिक अम्ल)एक मिली प्रति लीटर पानी के मान से घोल बनाकर छिड़काव करें। उक्त छिड़काव करते समय ध्यान रखें, कि फसल पर फूल अवस्थान हीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए वैज्ञानिकों एवं कृषि, उद्यानिकी, आत्मा के अधिकारियों से सम्पर्क करें। 

==========================

नीमच जिले में नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 19 जनवरी को

नीमच 16  जनवरी 2023,शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच मे एक दिवसीय प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले(PMNA)का आयोजन 19 जनवरी2023 प्रातः9.30 से किया जा रहा है।इस मेले में विकर्मि- शियल प्रा.लि.बग्गड जिला धार द्वारा ट्रेड-वेल्डर.फिटर,मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन,(पास आउट)एवं 12वीं उत्तीर्ण (महिला, पुरुष) के 220 पद, अडानी विलमार लिमिटेड नीमच द्वारा ट्रेड-इलेक्ट्रीशियन, फिटर(पास आउट) 5 पद(केवल पुरुष), धानुका सोया प्रायवेट लिमिटेड नीमच फिटर(पासआउट) 3 (केवल पुरुष) एम.एस.सोल्वेक्स प्रा.लि. नीमच फिटर (पास आउट)5 पद(केवल पुरुष) की भर्ती की जावेगी। इस अप्रेन्टिशिप मेले में आईटीआई पास आउट एवं 12 वी उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है।आयु सीमा 18 से 24 वर्ष रहेगी। मेले में भाग लेने इच्‍छुक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 19 जनवरी 2023 प्रात:9.30 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।विस्‍तृत जानकारी आईटीआई नीमच के प्राचार्य से प्राप्‍त की जा सकती है।

=====================

मंत्री श्री सखलेचा आज जावद में 

नीमच 16  जनवरी 2023,प्रदेश के सूक्ष्‍म लघु मध्‍यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा आज 17 जनवरी 2023 को रात्रि 2 बजे रतलाम से प्रस्‍थान कर प्रात: 4 बजे जावद पहुंचेगे और रात्रि विश्राम करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा का शेष कार्यक्रम पृथक से जारी किया जावेगा। 

========================

//खुशियों की दास्‍तां//

समाधान एक दिवस के तहत लक्ष्‍मीनारायण को तत्‍काल मिला आय प्रमाण पत्र

नीमच 16  जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोक सेवा केन्‍द्रो के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। ग्राम बामनबर्डी निवासी लक्ष्‍मीनारायण पिता सूरजमल सुथार को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से सोमवार को तत्‍काल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। लक्ष्‍मीनारायण ने सोमवार को लोक सेवा केन्‍द्र नीमच में आय का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को ही दोपहर मे आय का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍कल आय प्रमाण पत्र मिल जाने से लक्ष्‍मीनारायण काफी खुश है। लक्ष्‍मीनारायण का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी आय प्रमाण पत्र मिल जायेगा। 

===========================

//खुशियों की दास्‍तां//

मल्चिंग खेती कर, रूपसिंह की बढी आय, तीन से चार गुना हुआ लाभ

नीमच 16  जनवरी 2023, नीमच जिले के जावद विकासखण्‍ड के ग्राम गणेशपुरा के 40 वर्षीय किसान रूपसिंह पिता डूंगरसिह दायमा, ने उद्यानिकी मिशन के तहत मल्चिग से खेती कर, अपनी कृषि आय को तीन से चार गुना बढा लिया है। किसान रूपसिंह ने वर्ष 2021-22 में उद्यानिकी मिशन अन्‍तर्गत मल्चिंग के लिए लाभ लिया और 0.500 हेक्‍टयेर में मल्चिग खेती करना प्रारम्‍भ किया। इससे उसकी आमदनी काफी बढ गई है। रूपसिंह स्‍वयं के खेत में मल्चिंग खेती कर, प्रतिमाह 10 हजार रूपये का लाभ प्राप्‍त कर रहा है। किसान रूपसिंह का कहना है, कि यह शासन की बहुत अच्‍छी योजना है। सभी किसानों को इस योजना का लाभ लेना चाहिए।

==========================

//खुशियों की दास्‍तां//

समाधान एक दिवस के तहत कृष्‍णकुमार को तत्‍काल मिला निवासी प्रमाण पत्र

नीमच 16  जनवरी 2023, समाधान एक दिवस के तहत लोकसेवा केन्‍द्रों के माध्‍यम से त्‍वरित सेवाएं प्रदान की जा रही है। स्‍कीम नम्‍बर 99 नीमच निवासी कृष्‍ण कुमार पिता दिनेश चंद्र शर्मा को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच से सोमवार को तत्‍काल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से वह काफी खुश है। कृष्‍णकुमार ने सोमवार को लोकसेवा केन्‍द्र नीमच में निवासी का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया और उसे सोमवार को ही दोपहर मे निवासी का प्रमाण पत्र मिल गया। तत्‍कल निवासी प्रमाण पत्र मिल जाने से कृष्‍णकुमार काफी खुश है। कृष्‍णकुमार का कहना है, कि उसने सोचा ही नही था, कि उसे इतनी जल्‍दी निवासी प्रमाण पत्र मिल जायेगा। 

===============================

ग्राम दारू में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

नीमच 16 जनवरी 2023,  जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन में सोमवार को ग्राम दारू के ग्राम पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा एक विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के माध्यम से ग्राम न्यायाधिकारी, व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती पुष्पा तिलगाम ने शिविर में उपस्थित जनों को घरेलु हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम के बारे में जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि किस प्रकार घरेलू हिंसा होने पर वे अपना आवेदन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही बताया, कि आगामी नेशनल लोक अदालत 11 फरवरी 2023 को आयोजित होने वाली है, उसमें अपने प्रकरण का निराकरण कर सकते है। जिससे उन्हें कोर्ट फीस की वापसी हो जायेगी। शिविर में प्रशिक्षु न्यायाधीश श्री अंकित जैन द्वारा उपस्थित जनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से दी जाने वाली विधिक सहायता, संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन द्वारा कौन कौन व्यक्ति विधिक सहायता के पात्र है, के बारे में जानकारी दी।

======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}