बिशनिया क्षेत्र में ठंड ने दिखाया अपना तेवर फसलों पर गिरा पाला जमी बर्फ किसानों को हुआ आर्थिक नुकसान

============================
बिशनिया- सीतामऊ तहसील के बिशनिया, सालरिया खेता खेड़ा क्षेत्र में 2 दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड से फसलों पर पाला गिरा और बर्फ जम गई जिससे धनिया चना मटर गेहूं अलसी एवं सब्जियों में नुकसान हुआ है ।
किसान कारू लाल खारोल शिव सिंह राठौर रामप्रसाद खारोल रघुवीर सिंह राठौर मानक खारोल आदि ने कहा कि खेतों में खड़ी रबी की फसलों को विगत 2 दिनों से रात्रि में तापमान में आई भारी गिरावट से गिरे पाले ने प्रभावित किया है धनिया चना गेहूं मटर अलसी मसूर सहित अन्य फसलों के साथ ही सब्जियों पर वाला जमने से फसलें झुलस गई हैं नुकसानी का हनुमान एक-दो दिन में लगेगा खेतों में जाकर देखा तो सफेद बर्फ की चादर जैसी दिखाई दी एवं पाला गिरने से फसलों पर खास असर पड़ा है किसानों को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ेगा।