
==========================
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर,
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जनपद पंचायत आलोट की ग्राम पंचायत कराड़िया, खजुरीदेवड़ा, बरखेड़ाकला, निपानिया लीला, नेगरून,पंथ पिपलोदा, आक्याकला, करवाखेड़ी, कारवां कला ,मुंडलाकला में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु घर-घर से सूखा एवं गीला कचरा एकत्रित कर कम्पोस्टिंग व प्रबंधन का कार्य किया जावेगा इन ग्राम पंचायतों में इस हेतु कचरा पृथक्करण हेतु शेड निर्माण भी किये जा रहे हैं जहाँ पर ग्राम पंचायतों द्वारा कम्पोस्टिंग का कार्य कराया जावेगा इस हेतु आज इन ग्राम पंचायतों को ई-रिक्शा कचरा वाहन का वितरण माननीय जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिवों को किया गया
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आलोट ब्लॉक समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण जनपद पंचायत आलोट , पंचायत समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत आदि उपस्थित थे।