नगर परिषद द्वारा मकर संक्रांति पर गौ माता कि पूजन कर लापसी व हरी घास खिलाई

=========================
मनाया आनंद उत्सव
मल्हारगढ़। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद मल्हारगढ़ के अध्यक्ष श्रीमती शर्मिला देवी प्रकाश सेन कच्छावा के उपाध्यक्ष नगर परिषद राधेश्याम प्रजापति प्रेस क्लब संरक्षक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संचालक ओम प्रकाश बटवाल के मुख्य अतिथि में के में बस स्टैंड पर मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गौ माता की पूजा अर्चना कर उन्हें फूल माला पहनाई गई एवं लापसी एवं हरी घास रचका खिलाई एवं गौ माता का आशीर्वाद लिया ।
दोपहर सीएम रा इज स्कूल ग्राउंड में मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार मल्हारगढ़ नगर परिषद के तत्वाधान में आनंद उत्सव मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि भेरूलाल जी चौधरी विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजय वर्गी सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत प्रेस क्लब संरक्षक ओमप्रकाश बटवाल नाथू लाल साहू श्री अनिल पोरवाल एलआईसी प्रेस क्लब अध्यक्ष पूर्व पार्षद मोहन सेन कच्छावा पूर्व पार्षद गोपाल सोनावत भाजपा नगर अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय महामंत्री मनीष चौहान सभापति प्रतिनिधि दीनदयाल माली अर्जुन सिंह परिहार के विशेष अतिथि में मनाया गया और इनके द्वारा ही प्रतियोगिता में जो फर्स्ट सेकंड थर्ड आए उनको पारितोषिक वितरण किया गया रस्साकशी प्रतियोगिता में नगर परिषद की टीम एवं सीएम राइज स्कूल की टीम ने भाग लिया उसमें नगर परिषद की टीम विजय घोषित हुई उसके कप्तान ललित राठौर को प्रमाण पत्र दिया गया गुल्ली डंडा प्रतियोगिता एकल शॉर्ट गुल्ली डंडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया उसमें गुल्ली डंडा में प्रथम आए श्री मांगीलाल सनराइज स्कूल प्रथम आए श्री रजनीश अटवाल द्वितीय स्थान पर आए विशाल परिहार तृतीय स्थान पर है इनको पारितोषिक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रकाश सेन कच्छावा नगर भाजपा अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय सांसद प्रतिनिधि धर्मेंद्र गहलोत विधायक प्रतिनिधि रमेश चंद्र विजयवर्गीय भेरु लाल चौधरी बगदीराम गुप्ता प्रभावती खुमान सिंह सोलंकी पार्षद सभापति प्रतिनिधि एहसान मैव दीनदयाल माली नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान प्रेस क्लब अध्यक्ष अध्यक्ष पूर्व पार्षद भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मोहन सेन कच्छावा भाजपा मल्हारगढ़ मंडल किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल ढाका भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पर क्या डॉ जितेंद्र गहलोत गोपाल सोनावत वर्दी चंद ट्रेलर अशोक दुग्गङ मदन लाल माली विक्रम जैन प्रेस क्लब उपाध्यक्ष पंकज शर्मा प्रेस क्लब सचिव गोपाल मार्लेचा प्रेस क्लब सह सचिव दरबार सिंह राठौड़ प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष संदीप विजयवारगी नईदुनिया पत्रकार सतीश दरिंग डॉक्टर फाजिल मंसूरी भेरू लाल प्रजापति करना खेड़ी डॉ योगेश कच्छावा कमलजीत गुप्ता पिंकेश मुजावदिया पिंकेश मादलिया बंटी महेश अग्रवाल सुजान मल राठौर आदित्य मोदी नितिन दिक्षित युवा मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णकांत सेन जितेंद्र लाल नवीन अटवाल अंकुश गोपाल भाना मनोहर जैन अर्जुन सिंह परिहार मदनलाल राजेंद्र जैन सीएम राइज स्कूल संजय ट्रेलर अशोक भाना राधेश्याम मौरे राहुल मार्लेचा सहीत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार बंधु उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन डॉ योगेश कच्छावा ने किया एवं आभार नगर परिषद के राजस्व अधिकारी राजेंद्र सांवरिया ने माना।