सरस्वती शिशु मंदिर बरखेड़ा लोया में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

========================
बरखेड़ा लोया। सरस्वती शिशु मंदिर बरखेड़ा लोया में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर योग का आयोजन किया गया। आयोजन के अतिथि श्री राधेश्याम पाटीदार जिला कोषाध्यक्ष मुख्य वक्ता श्री प्रेम शंकर शर्मा (वरिष्ठ आचार्य) द्वारा सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी व देव मंच का का पूजन कर कार्यक्रम को एक नई दिशा प्रदान की अतिथि परिचय श्रीमती मंजूलता प्रजापति दीदी द्वारा किया। अतिथि स्वागत कक्षा अष्टम के भैया हेमराज गुर्जर व कृष्णा बैरागी द्वारा किया गया इस अवसर पर विद्यालय के भैया को स्वामी विवेकानंद जी प्रतिरुप किया गया।उपस्थित अतिथि जनों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा भैया बहनों द्वारा भी उद्बोधन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा अष्टम की बहने गिरजा पाटीदार व साक्षी पाटीदार द्वारा किया आभार श्रीमती राधा सोलंकी दीदी जिला शिशु वाटिका प्रमुख के द्वारा किया भैया /बहनों द्वारा सूर्य नमस्कार लगाकर कार्यक्रम का समापन किया।