तहसीलदार गांव में स्पेशल वीएलई लगाकर सबके आयुष्मान कार्ड बनाएं : कलेक्टर

=============================
गांव ढाबला माधोसिंह में ग्राम चौपाल संपन्न
भानपुरा तहसील के गांव ढाबला माधोसिंह में स्पेशल ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने तहसीलदार भानपुरा को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में एक स्पेशल वीएलई लगाएं, जो सभी के आयुष्मान कार्ड बनाएगा। यह कल से ही पंचायत में बैठेगा। तथा रोज गांव वालों के आयुष्मान कार्ड बनाएगा। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए कि पहले के वीएलई के द्वारा गांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के पैसे लिए गए इस तरह की शिकायत मिली है, उस वीएलई के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराए। इस दौरान कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि गांव में दो पुलियाओं का काम अधूरा पड़ा है। जिसका कार्य जल्द पूरा करें। जिला आपूर्ति विभाग गांव में जितने भी पात्र व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड के लिए पात्र हैं, उनकी सूची बनाएं तथा पात्रता अनुसार उन्हें पात्रता पर्ची प्रदान करें। ग्रामीण जनों द्वारा इस दौरान कहा गया कि आंगनवाड़ी में पेयजल की व्यवस्था नहीं है। इस पर कलेक्टर ने पंचायत को तुरंत नल कलेक्शन प्रदान करने तथा पीएचई विभाग को तुरंत सात दिवस में हेड पंप लगाने के निर्देश दिए। सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 27 जनवरी को दिव्यांग व्यक्तियों के प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें गांव के जितने भी पात्र व्यक्ति जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है। वे शिविर में प्रमाण पत्र बना सकते हैं। जिससे उन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिल सके। इसके साथ ही कलेक्टर ने चौपाल में आम व्यक्तियों से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान, नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के मामले, शासकीय उचित मूल्य की दुकान की व्यवस्था, गांव के स्कूल में मध्यान भोजन की व्यवस्था, आंगनबाड़ी की व्यवस्था, सामाजिक न्याय विभाग से संबंधित पेंशन, गांव में अस्पताल, आयुष्मान कार्ड, महिला बाल विकास से संबंधित समस्याओं के बारे में भी पूछा।
चौपाल के दौरान गरोठ विधायक श्री देवी लाल धाकड़, जिला पंचायत उप अध्यक्ष श्रीमती मनुप्रिया विनीत यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, सभी जिला अधिकारी, एसडीएम, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, पत्रकार मौजूद थे।