सहायक सचिव ने जालसाजी कर जीवित व्यक्ति को समग्र पोर्टल पर आवेदन कर किया मृत घोषित ?

जांच में हो सकता हे बड़ा खुलासा
सीतामऊ- जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरग सेदरा के सहायक सचिव ने किया बड़ा खेल जालसाजी कर किया मृत घोषित ऐसे में आवेदक द्वारा लगाया जाएगा थाने में आईपीसी की धारा 420 यानी 316 के में आवेदन एवं जालसाजी 465 के तहत वही सीईओ भी ले सकते हे एक्शन बड़ा गंभीर मामला हैं ऐसे में सहायक सचिव दिलीप सिंह सिसोदिया के ऊपर हो सकती हे बड़ी कार्यवाही जबकि सहायक सचिव ने खुद समग्र पोर्टल पर मत्यु दिनांक 05 मई 23 दर्ज की गई वही वेरिफाई दिनांक 07 जुलाई 23 को की गई ऐसे में सवाल ये उठता हे की ये कोई त्रुटि नही हे जानबूझ कर एवं जालसाजी की गई है इसकी अगर गंभीरता से जांच हो तो सहायक सचिव के और भी कई कारनामे सामने आ सकते हे सहायक सचिव की पोस्टिंग में भी बड़ा झोलमल हो सकता हे अब जांच होने पर सब मामला सामने आ सकता हे अब देखते हे की सीईओ इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हे मामला जीवित व्यक्ति को मृत घोषित का है
उक्त मामले में शिकायत कर्ता और सहायक सचिव दोनो ही जप सीईओ से मिले हे शिकायत कर्ता को आश्वासन दिया गया है की जल्द ही समग्र ID अपडेट कर दी जाएगी।सहायक सचिव ने बताया की उसे भी मालूम नहीं ये कैसे हुआ है। अधिकारियो को बताया हे जल्द ही सुधार कर दिया जायेगा।