शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितरोद के सास्कृतिक कार्यक्रम संपन्न
*************************************
तितरोद(देवीदास बैरागी)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तितरोद के सास्कृतिक कार्यक्रम में आज मन्दसौर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर श्री विजय पाटीदार, सीतामऊ जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री रोडुलाल वर्मा, भाजपा सीतामऊ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परमार महुवा, मण्डल महामंत्री श्री धनसुख पाटिदार, श्री लाभचंद सूर्यवंशी, ग्राम पंचायत तितरोद सरपंच श्री नवीन पण्ड्या, उपसरपंच श्री जगदीश धींगा, जनपद सदस्य श्री पंकज जाट, श्री लखन ओसवाल, श्री महेंद्रसिंह गौड़ श्री नरेश भाटी आदि की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुवा साथ ही जनपद पंचायत सदस्य सीतामऊ प्रतिनिधि धनसुख पाटिदार द्वारा जनपद निधि से 50 हजार रुपये की राशि शेष बची वालबाउंड्री हेतु देने की घोषणा की । विद्यायल परिवार के छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षा, स्वास्थ विषयो पर नाटक भाषण प्रतियोगिता विषय व अन्य लोकगीत व राष्ट्रीय गीतों पर नृत्य कर प्रस्तुति दी साथ ही श्रद्धा हत्याकांड विषय पर एक नाटक प्रस्तुत कर छात्राओं को जागरूक व सतर्क रहने का सन्देश दिया आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। आभार संस्था प्राचार्य श्री भगतसिंह चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।