मुंबई-दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू, तीन-तीन फेरे करेगी
***************************”
कोटा:- रेलवे में मुंबई-नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की है। यह ट्रेन दोनों ओर से तीन-तीन फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09003 मुंबई से 23 और 30 दिसंबर तथा 6 जनवरी को शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09004 दिल्ली से 24 और 31 दिसंबर तथा 7 जनवरी को दोपहर 2:10 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11:40 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 4:00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 8:20 बजे रहेगा। रास्ते में ट्रेन सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, मथुरा और पलवल स्टेशनों पर भी रुकेगी।
उधना-हिसार के बीच स्पेशल ट्रेन इसी तरह रेलवे ने उधना-हिसार के बीच भी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन दोनों ओर से एक-एक फेरा करेगी
गाड़ी संख्या 09091 उधना से 28 दिसंबर को रात 1:10 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10:25 बजे हिसार पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 09092 हिसार से 29 दिसंबर को रात 12:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 4:30 बजे उधना पहुंचेगी। उधना से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 10:40 बजे पहुंचेगी। इसी तरह हिसार से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय दोपहर 12:40 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन सूरत, भरूच, बडौदा, दाहोद, रतलाम, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चोमू सामोद, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, चरखी दादरी, भिवानी तथा हांसी स्टेशनों पर भी रुकेगी।