शौर्य दिवस पर बड़े बालाजी की विश्व हिन्दू परिषद ने की महाआरती
*********************************
मन्दसौर। 6 दिसम्बर के दिन 1992 में हिन्दू समाज ने 400 साल पूर्व बाबर के द्वारा किये गये अवैध निर्माण का विध्वंस किया था। इस दिन को हिन्दू समाज शौर्य दिवस के रूप में विगत 30 वर्षों से मनाता आ रहा है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल द्वारा शौर्य दिवस पर बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड पर 11 ढोल के साथ श्री बालाजी महाराज की भव्य आरती व हनुमान चालिसा का पाठ किया गया एवं आतिशबाजी की गई।
विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनगरा ने बताया कि भव्य महाआरती में गुरूचरण बग्गा, रघुवीरसिंह चुण्डावत, सत्यनारायण सोमानी, सूरजमल अग्रवाल, बसंत शर्मा, दिलीप शर्मा, दृष्टानंद नैनवानी, दिलीप चंदवानी, विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी हेमन्त बुलचंदानी, लक्की बड़ोलिया, विनोद जाट, नवनीत पारीख, अंतिम देवड़ा, अमरदीप कुमावत, रूपनारायण मोदी, पंकज सेठिया, महेन्द्र सूरा, गोविन्द नागदा, ललित सिसौदिया, गौरव राजपूत, गिरीश भावसार, मनीष भाटी, गौरव शर्मा, प्रतीक व्यास, कालू तोमर, हरीश राव, किशोर कोठारी, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, राजेश करानिया, अनिल कियावत, अनुप माहेश्वरी, प्रितेश चावला, मानवेन्द्र सिंह, विनय दुबेला, अविनाश गौड़, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम बटवाल, अर्जुन डाबर, विनोद मेहता, अरूण शर्मा, दिलीप लक्षकार, सुभाष गुप्ता, राजेन्द्र चाष्टा, एवं अनेक गणमान्य नागरिक व मातृशक्ति उपस्थित रही।