वित्तमंत्री श्री देवड़ा ने बूढा मंडल में 8 करोड़ की 4 सड़कों का किया भूमिपूजन
***************†*†***”””””””””””””***********
तुरकिया (पप्पु सौलंकी) प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बूढा मण्डल में 8 करोड़ से निर्मित होने वाली 4 सड़को का भूमिपूजन किया है। भूमिपूजन हाथी बोलियां से देवाखेड़ा मार्ग 2 करोड़, मगराना से सुथार बोलिया 1 करोड़ 58 लाख, गर्रावद से बूढा मार्ग 2 करोड़ 51 लाख, बादपुर से बॉसखेड़ी मार्ग 1 करोड़ 86 लाख की सड़कों का भूमिपूजन किया है।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत प्रतिनिधि एवं सभापति संजय रत्नावत, जनपद अध्यक्ष कन्हैया लाल पाटीदार, मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राणा, जितेंद्र जाट, सामंतसिंह शक्तावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता व मार्केटिंग अध्यक्ष शरद जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष बाला शंकर धाकड़, जनपद प्रतिनिधि एव सभापति दिलीपसिंह आरडी, बापूलाल भाटी, विकास जैन, भाजपा नेता फूलसिंह चौहान, वरिष्ठ नेता प्रहलाद डांगी, पूर्व मण्डल कोषाध्यक्ष गोपाल पोरवाल,युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राहुल पाटीदार, नाहरगढ़ सरपंच पदमसिंह चौहान, मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्रसिंह चौहान, सरपंच पवन पाटीदार, सरपंच राजेश पाटीदार, सहित पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि साथ मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री सुनील शर्मा तथा आभार सरपंच सरदार सिंह चौहान ने माना।