नगर परिषद मल्हारगढ़ के पास कार्नर की बेशकीमती भूमि पर अवैध निर्माण, नप के कर्मचारियों उठ रही उंगलिया
************************
मल्हारगढ़। एक तरफ शासन का अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है वही दूसरी तरफ नगर परिषद के निकट ही अवैध पक्का निर्माण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद भवन के पास वार्ड नं. 11 व 12 के कार्नर की बेशकीमती जमीन पर पहले गाय, ढोर बांधे कर अतिक्रमण कर अब वहां पक्का निर्माण न.पा. के कर्मचारीयों की मिली भगत से पास वाले मकान की रजीस्ट्री दिखाकर प्रधानमंत्री आवास के नाम पर पैसे मन्जुर करवा कर सहकारी भूमि पर पक्का निर्माण किया जा रहा है जबकि उक्त सरकारी जमीन पर पहले पूरे गांव का चुना पीसा जाता था वहां घट था जो आज भी वहां पर खोदने पर देखा जा सकता है। और आज भी घट से घुमने वाला पहिया (पत्थर) वहां सबूत के तौर पर मौजूद है। वर्तमान में उक्त सरकारी भूमि पर जो अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसे तुरन्त बंद करवाने के लिए अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ को पत्र के माध्यम से शिकायत दर्ज करवाई गई है । कई वार्ड वासियों के हस्ताक्षर के शिकायत पर का कार्यवाही होगी यह तो भगवान ही जाने लेकिन तब तक इस सरकारी बेशकीमती सरकारी जमीन पर निर्माण न हो जाए। उच्च अधिकारियों को मामला संज्ञान मे लेकर चल रहे कार्य को रूकवाया जावे और सरकारी जमीन को आजाद किया ।