शिवसेना राज्य प्रमुख श्री शर्मा ने भगवान महांकाल से सनातन धर्म का परचम लहराने कि प्रार्थना कर लिया आशीर्वाद

*****************************
उज्जैन । शिवसेना मध्यप्रदेश के नवनियुक्त राज्य प्रमुख सुनील शर्मा ने राज्यप्रमुख बनने पर प्रथम उज्जैन आगमन पर शिवसेनिको व पदाधिकारियों द्वारा सुनिल शर्मा का भव्य स्वागत किया गया उसके बाद भगवान महाकाल बाबा के दर्शन कर मध्यप्रदेश में हिन्दुत्व परचम लहराने का गौ माता की रक्षा का गरीब असहाय लोगो की रक्षा का आशीर्वाद मांगा इस मौके शिवसेना आईटी सेल राज्य प्रमुख नाहरसिंह गौड़, मध्यप्रदेश युवा सेना प्रभात पुरानीया उज्जैन जिला प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर दिलीप त्रिवेदी रघुवीर बैरागी दिनेश सुजेरा, संतोष बघेरवाल, आयुष चौरसिया, जितेंद्र सागर चौधरी, राजेश कायस्थ,राम किशोर शर्मा,वियज चावला, जितेंद्र भाट, इंदरसिंह आंजना, ध्रुव रघुवंशी, कान्हा जी,भूपेंद्र सिंह दरबार,विनोद मिंडा,पंकज शर्मा, अविनाश गुरु,बालू सरपंच सहित कई शिवसैनिक पदाधिकारी उपस्थित रहें।