दलौदा पुलिस द्वारा मात्र 3 घंटे मे चोरी ट्रेस कर, 6 पेटी सरसो तेल व स्कुटी की बरामद , 01 आरोपी गिरफ्तार

**************************
दलौदा। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा मात्र 3 घंटे के भीतर चोरी किया गया मश्रुका 06 पेटी सरसो का तेल बरामद करने एवं एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 15.05.2023 को थाना दलौदा पर फरियादी संस्कार पिता अनिल जी ओसवाल जाति जैन उम्र 23 साल निवासी बैंक आफ इंडिया के पीछे दलौदा ने रिपोर्ट किया था की दिंनाक 08.05.2023 को करिब दोपहर 03.30 बजे उसकी भंड़ारी कालोनी स्थित दुकान के पीछे पड़ी सरसो की तेल की पेटिया करीब 15 पेटिया मे से 6 पेटिया अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया है । जिस पर थाना दलौदा पर अपराध क्र 163/2023 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर थाना दलौदा से तत्काल टीम गठीत की गई गठित टिम के द्वारा उस क्षेत्र मे बहुत सारे सीसीटीवी केमरे खगाले गये जिसमे एक व्यक्ति अपनी सफंद रंग की स्कुटी से तेल की पेटियो को चुराकर ले जाते हुए दिखा जिस पर तत्काल मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिस पर जानकारी मिली की स्कुटी चलाने वाला व्यक्ति का चेहरा योगेश पिता पुरुषोत्तम सिंधी निवासी पाटील नगर मंदसौर से मिलता जुलता है जिस पर पुलिस टिम द्वारा तत्काल योगेश की तलाश कर योगेश को हिरासत मे लेकर उससे घटना मे चोरी गई 6 पेटी सरसो का तेल उसके घर से बरामद कर घटना मे प्रयुक्त एक सफेद रंग की स्कुटी न. MP14MV9614 को बरामद किया गया है ।प्रकरण की अग्रिम विवेचना की जा रही है ।
गिरफ्तार आरोपी –
1. योगेश पिता पुरुषोत्तम सिंधी उम्र 38 साल निवासी पाटील नगर मंदसौर
जप्त मश्रुका –
(1) 6 पेटि सरसो का तेल किमती 13 हजार रुपये
(2) एक सफेद रंग की स्कुटी न. MP14MV9614 किमती 40 हजार रुपये
सराहनिय कार्यः- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , सउनि प्रमोद सिंह तौमर, प्र. आर. 295 राकेश शर्मा , , आर 920 सुनिल कुमावत आर 385 अनिल आर्य आर 556 पप्पूसिह डोडीया का सराहनीय योगदान रहा है।