दिलीप सिंह जी भारतीय सेना के 22 वर्ष की अपनी सेवा को पूर्ण कर सकुशल अपने घर आगमन पर किया भव्य स्वागत सम्मान

दिलीप सिंह जी भारतीय सेना के 22 वर्ष की अपनी सेवा को पूर्ण कर सकुशल अपने घर आगमन पर किया भव्य स्वागत सम्मान
सुवासरा ।अजयपुर का खेड़ा तहसील सुवासरा के निवासी दिलीप सिंह जी भारतीय सेना के मेकेनाइज इन्फेंट्री विभाग में 22 वर्ष की अपनी सेवा को पूर्ण कर सकुशल अपने घर पधारे, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला मंदसौर तहसील सीतामऊ, सुवासरा एवं शामगढ़ द्वारा सेवानिवृत्ति सैनिक दिलीप सिंह जी का नगर वासियों के साथ में मिलकर भव्य स्वागत सम्मान किया गया अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद तहसील सीतामऊ, सुवासरा एवं शामगढ़ के पूर्व सैनिक द्वारा सेवानिवृत्ति सैनिक दिलीप सिंह जी का साफा श्री फ़ल व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही अजयपुरा का खेड़ा नगर में नगर वासियों द्वारा जगह-जगह सम्मान दिया गया ।
इस अवसर पर सेवानिवृत सैनिक दिलीप सिंह के द्वारा माँ चामुंडा माकडी माताजी के मंदिर में सभी पधारे हुए अथितिगणों व अपने पूर्वसैनिक साथियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यस्था की गयी | सीतामऊ तहसील से महेश राठौर, बादर सिंह , प्रदीप केरवा, दिलीप जामलिया एवं दिपक सोनी इस स्वागत सम्मान समारोह में उपस्थित रहे |