नीमचमध्यप्रदेश
स्वच्छता और वृक्षारोपण कर डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल ने मनाई पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

स्वच्छता और वृक्षारोपण कर डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी मण्डल ने मनाई पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं विधायक दिलीपसिंह परिहार ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष कुं.मोहनसिंह राणावत ने किया। आभार मण्डल महामंत्री विक्की छाबडा ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना खण्डेलवाल, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत हरित, मुखर्जी मण्डल अध्यक्ष कुं.मोहनसिंह राणावत, विक्की छाबडा, ज्योति सिसोदिया, अमन दीवान, उमंग सुराह, आदित्य मालू, निलेश पाटीदार, सुनील कटारिया, दीपक पुरोहित, संजय डांगी, मनीश शर्मा, कृश्णा मेहरा, सत्यनारायण गोयल, आलोक सोनी, विनीत पाटनी, रोशन वर्मा, चन्दू तलरेजा, कमल शर्मा, हेमलता धाकड, किरण शर्मा, लोकेश चांगल, अंकुश जैन सहित बडी संख्या में मुखर्जी मण्डल, भाजपा एवं पर्यावरण मित्र संगठन के सदस्य एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे। उक्त जानकारी मण्डल उपाध्यक्ष दीपक पुरोहित ने दी।