समाचार रतलाम मध्य प्रदेश से 14 फरवरी 2023

13 फरवरी को रतलाम जिले के 66 गांव में पहुंची विकास यात्रा
रतलाम 13 फरवरी 2023/ विकास यात्रा में रतलाम जिले के गांव-गांव में पहुंचकर विकास तथा निर्माण का अलख जगा रही है। 13 फरवरी को रतलाम जिले के 66 गांव में विकास यात्रा में पहुंची सबसे ज्यादा बाजना विकासखंड में 27 गांव में विकास यात्रा पहुंची। विकास यात्राओं के स्वागत में ग्रामीण उत्साह से आगे आए। ढोल-धमाका, बैंड के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया।
277 लाख रूपए के 22 लोकार्पण किए गए
रतलाम जिले में 13 फरवरी को 277 लाख रुपए लागत के 22 निर्माण कार्यों का लोकार्पण ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। सबसे ज्यादा लोकार्पण आलोट विकासखंड में किए गए जहां 197.68 लाख रुपए की लागत से 6 निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा बाजना में 44 लाख 65 हजार रूपए लागत के 9 निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ। सैलाना में 19 लाख 62 हजार रुपए लागत के 4, पिपलोदा में साढ़े तीन लाख रुपए लागत के 2 तथा रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र में 11 लाख 60 हजार रूपए लागत के एक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया।
108 लाख रुपए लागत के 8 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
13 फरवरी की विकास यात्रा के दौरान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 108 लाख 13 हजार रूपए लागत के 8 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया। सैलाना जनपद पंचायत में 85 लाख 65 हजार रुपए लागत के 2 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन हुआ। इसके अलावा रतलाम जनपद पंचायत क्षेत्र में 19 लाख 40 हजार रुपए लागत के 4 तथा पिपलोदा में 3 लाख रुपए लागत 2 निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
=============================
विकास यात्रा के दोरान पंथ पिपलोदा में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक
लागत की नल जल योजना का लोकार्पण
रतलाम 13 फरवरी 2023/ रतलाम जिले में विकास यात्राओं के दौरान करोड़ों रुपए की नल जल योजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण किए जा रहे हैं। सोमवार को भी रतलाम जिले के आलोट विकासखंड के ग्राम में एक बड़ी नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। पंथपिपलोदा में भूतपूर्व विधायक श्री जितेंद्र गहलोत द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित की गई 1 करोड़ 61 लाख रूपए लागत की रिट्रोफिटिंग नल जल योजना का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कालूसिंह परिहार, सरपंच श्रीमती संगीताबाई, गोविंद कुमावत, उपसरपंच श्री श्यामसिंह खारीवाल आदि उपस्थित थे।
=============================
विकास यात्रा 13 फरवरी उल्लेखनीय बिंदु
रतलाम 13 फरवरी 2023/ 13 फरवरी को जिले के 66 गांव में विकास यात्रा पहुंची
- 277 लाख रुपए लागत के 22 कार्यों का लोकार्पण किया गया।
- 108 लाख रुपए लागत के 8 कार्यों का भूमि पूजन किया गया।
- ग्राम पंथ पिपलोदा में एक करोड़ 61 लाख रुपए लागत की नल जल योजना का लोकार्पण किया गया।
- ग्राम भीलो की खेड़ी में 1 करोड़ 38 लाख रुपए लागत से निर्मित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास का लोकार्पण किया गया।
- विकास यात्राओं का पूर्ण उत्साह के साथ ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वागत किया जा रहा है शासन की योजनाओं से मिली मदद से सफल हितग्राही स्वयं अपनी सफलता की कहानी कह रहे हैं।
- विकास यात्राओं के दौरान गांव के बुजुर्गों को मंच पर सम्मानित किया जा रहा है।
- लाडली बालिकाएं भी सम्मानित की जा रही है।
- पंचायतों का कर चुकाने वाले नागरिक भी सम्मानित किए जा रहे हैं।
=============================
गोसेवक में चयनित शाहरुख ने दिया मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद
रतलाम 13 फरवरी 2023/ शासन की मैत्री गौ सेवक योजना में शाहरुख पटेल ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया कि उनकी योजना की बदौलत से वह रोजगार प्राप्त कर सका है।
रतलाम जिले के ग्राम सिमलावदा खुर्द का रहने वाला शाहरुख पटेल एक गरीब किसान परिवार से है जिसके पिता के पास थोड़ी सी भूमि है। हाईस्कूल शिक्षित शाहरुख के पास रोजगार का कोई साधन नहीं था तभी उसको गोसेवक योजना की जानकारी प्राप्त हुई। पंचायत में आवेदन दिया, पंचायत ने उसके प्रस्ताव को पशु चिकित्सा विभाग को भेज दिया। पशु चिकित्सा विभाग द्वारा शाहरुख का चयन गौसेवक के रूप में करते हुए उसको 2 माह की ट्रेनिंग पशु पाली क्लीनिक रतलाम में प्रदान की। इसके पश्चात विभाग द्वारा शाहरुख को 1 माह की कृत्रिम गर्भाधान ट्रेनिंग हेतु भोपाल भेजा गया। दोनों ट्रेनिंग के पश्चात शाहरुख को विभाग द्वारा चिकित्सा किट प्रदान की गई।
शाहरुख रोजगार मिलने से प्रसन्न है, पशुओं के उपचार के साथ पशु बधिकरण, कृतिम गर्भाधान संबंधी कार्य से भी उसको अच्छी आमदनी प्राप्त होती है। वह परिवार का मजबूत सहारा बन गया है।
=============================
विशिष्ठ अप्रेंटिसशिर ड्राईव 20 फरवरी को
रतलाम 13 फरवरी 2023/ ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) पर 20 फरवरी को एल एंड टी लिमिटेड अहमदाबाद (गुजरात) द्वारा एक दिवसीय अप्रेंटिसशिप ड्राईव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अप्रेंटिसशिप के 500 रिक्त पदों पर कम्पनी द्वारा भर्ती की जाएगी।
प्राचार्य आईटीआई श्री यु.पी. अहिरवार ने बताया कि कम्पनी में चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को सर्वप्रथम 2 माह का प्रशिक्षण लेना पडेगा जिसमें निःशुल्क आवास, भोजन, उपकरण व सामग्री प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान कोई वेतन या स्टायपेंड नहीं दिया जाएगा। दो माह के प्रशिक्षण के उपरांत कम्पनी द्वारा एक वर्ष की अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें 16 हजार रुपए प्रतिमा स्टायपेंड दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप करने के बाद भारत के किसी भी कंस्ट्र्क्शन प्लांट में ज्वाईनिंग दी जाएगी।
ड्राईव मे सम्मिलित होने के लिए आवेदक के पास कक्षा 10 वीं से 12 वीं उत्तीर्ण, फीटर, वेल्डर व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण या कक्षा 12 वीं पास व अन्य कोई आईटीआई व्यवसाय से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। केम्पस मे सम्मिलित होने के लिए आनलाईन पंजीयन लिंक https://tinyurl.com/25rjhouc पर समस्त पात्र आवेदक अपना पंजीयन करवा सकते हैं तथा 20 फरवरी को औद्योगिकक प्रशिक्षण संस्थान पर उपस्थित होकर ड्राईव में भाग ले सकते हैं।
आयोजन के दिन समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा /CV/Resume सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित होवें। भर्ती कम्पनी द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कम्पनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें। ड्राईव में प्रतिभागिता हेतु आपको कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
=============================
विधायक श्री दिलीप मकवाना ने विकास यात्रा के दौरान
ग्राम नायन में हितग्राहियों को लाभ वितरण किए
रतलाम 13 फरवरी 2023/ ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना द्वारा सोमवार को रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नायन में हितग्राहियों को लाभ वितरण किए गए। विधायक ने सीसी रोड तथा पानी की टंकी, पशु होद निर्माण के लिए भूमिपूजन किया।
विकास यात्रा में विधायक श्री मकवाना ने 2 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 2 हितग्राहियों को संबल कार्ड, 6 बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी स्वीकृति पत्र, 2 हितग्राहियों को भवन संनिर्माण पंजीयन कार्ड, 8 हितग्राहियों को शौचालय निर्माण स्वीकृति, 1 कल्याणी पेंशन तथा 1 जन्म मृत्यु संबंधी पत्र वितरण किया। विधायक ने इस दौरान ग्राम हेमती में विधायक निधि से 4 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सीसी रोड का निर्माण, भूमिपूजन किया। इसी प्रकार ग्राम नायन में 1 लाख 40 हजार रुपए वहन करके पानी की टंकी एवं पशु होद के लिए भूमिपूजन किया।
===============================
मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह में 19 जोडे परिणय सूत्र में बंधे
रतलाम 13 फरवरी 2023/ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह/निकाह योजनान्तर्गत जनपद पंचायत जावरा में 19 जोडे परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें 18 जोडों का विवाह गायत्री परिवार द्वारा वैदित रीति से तथा 01 जोडे का निकाह काजी साहब द्वारा करवाया गया। आयोजन में विधायक डा. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती लालाबाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणीबाई हाडा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलकाबाई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमेन्द्र गोविल, जनपद सदस्य आदि उपस्थित थे।
विधायक डा. पाण्डेय एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्याओं को शासन की योजनान्तर्गत 5 चांदी की रकम, टीवी, पंखा, पलंग, गादी, रजाई, तकिया, साडियां, श्रृंगार की सामग्री प्रदान की गई। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रोत्साहन राशि भी भेंट की गई। विधायक डा. पाण्डेय द्वारा 11 हजार रुपए बैंक में जमा राशि का स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए। वर-वधुओं द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की इस योजना की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आभार श्री हरिओम पाटीदार ने माना।
===============================
14 फरवरी को जिले के 61 ग्रामों में निकलेगी विकास यात्राएं
रतलाम 13 फरवरी 2023/ जिले में विकास यात्राएं निकलने का क्रम जारी है। 14 फरवरी को रतलाम जिले के 61 ग्रामों में विकास यात्राएं निकाली जाएंगी।
निर्धारित रुट के अनुसार 14 फरवरी को जनपद पंचायत रतलाम के ग्राम शिवपुर, रामपुरिया, सेवरिया, एवरिया, रोजडका, झर, लुनेरा, चितावद, बम्बोरी, कमेड, धनेसरा, धानासुता में यात्राएं निकलेगी।
जनपद पंचायत बाजना के ग्राम घोडाखेडा, बगली, रामपुरिया, मकनपुरा, धावडादेह, बजरंगगढ, भूतपाडा, सुन्द्रेल, खेडी, मानपुरा, रुपापाडा, मतवाला, पानगिरी, कदमाली, जानकरा, अमरपुराकला, बरखेडा में यात्राएं निकलेगी।
जनपद पंचायत जावरा के ग्राम मीनाखेडा, बानीखेडी, खेडाखेडी, बामनखेडी, नयानगर, इस्लाम नगर, आक्याबेनी, नाउखेडी, बहादुरपुर जागीर, बहादुरपुर खालसा तथा लालाखे में यात्राएं भ्रमण करेंगी।
जनपद पंचायत आलोट के ग्राम किशनगढ, मालाखेडा, पंथ पिपलौदा, खेताखेडी, भट्ट बर्डिया, गुडभेली, निपानियालीला, लुनी, पिपल्या तुखार, कम्माखेडी, खारवाकला, दौलतगंज, बिलावली, डेलवास, सनखेडी, चापलाखेडी, पलासिया में यात्राओं का आगमन होगा। जनपद पंचायत पिपलौदा के ग्राम कलालिया, धतुरिया, बानीखेडी, काबुलखेडी तथा भाकरखेडी में यात्राएं निकाली जाएंगी।
===============================
आयुष्मान कार्ड की बदौलत पवन का हुआ निःशुल्क उपचार
रतलाम 13 फरवरी 2023/ आयुष्मान कार्ड का फायदा रतलाम जिले में सैकडों कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति उठा रहे हैं। रतलाम जिले के ग्राम बोदिना के रहने वाले पवन मालवीय का घर जाते वक्त पशु की टक्कर लगने से हाथ फैक्चर हो गया था। मनीष की बहन कविता मालवीय ने बताया कि घटना के बाद परिवार के मन में आया कि पास में पैसा नहीं उपचार कैसे होगा, दूसरे ही पल याद आया कि घर में आयुष्मान कार्ड पड़ा है तो उनके मन की चिन्ताएं दूर हो गई।
पवन सडक पर पशु से टकरा जाने पर घायल हो गए थे और उनके हाथ में फ्रेक्चर हो गया था। डॉक्टर के पास गए तो ऑपरेशन करने का कहा गया अर्थाभाव में ऑपरेशन कराने में असमर्थ पवन के लिए आयुष्मान कार्ड काम आया। 5 वर्ष पूर्व उसके लिए शासन द्वारा बनाया गया आयुष्मान कार्ड पवन के लिए वरदान साबित हुआ। रतलाम के एक निजी चिकित्सालय में ऑपरेशन हुआ जहां लगभग 30 हजार रूपए ऑपरेशन में खर्च हुए, पवन के परिवार का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ, पूरा उपचार आयुष्मान कार्ड की वजह से निःशुल्क हुआ।
आयुष्मान कार्डधारक पवन के हाथ के ऑपरेशन का पूरा खर्च शासन ने उठाया। मुसीबत में काम आने वाली योजना के लिए पवन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते है, उनका मोबाइल नंबर 7748883565 है।
===============================
आयुष्मान कार्ड से कविता का हुआ निःशुल्क उपचार
रतलाम 13 फरवरी 2023/ शासन के आयुष्मान कार्ड कमजोर आर्थिक वर्ग के लिए वरदान साबित हुआ है, अब उसको बीमारी होने एक्सीडेंट होने पर उपचार में होने वाले खर्च की चिंता नहीं रहती है। रतलाम जिले के ग्राम पीपलोदी खेड़ी की कविता पाटीदार कमजोर आर्थिक परिस्थिति की है लेकिन उनके परिवार में आयुष्मान कार्ड होने के कारण कविता के उपचार में राशि की बाधा नहीं आई।
कविता के पति श्री मुरलीधर पाटीदार ने बताया कि उनकी पत्नी कविता का बायां हाथ घर में फिसल जाने के कारण फैक्चर हो गया था। निजी चिकित्सालय मैं उसका ऑपरेशन हुआ लगभग 55 हजार रुपए का खर्च ऑपरेशन में आया जिसकी संपूर्ण राशि शासन द्वारा वहन की गई। मुरलीधर पाटीदार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को भी धन्यवाद देते हैं जिनकी योजना की बदौलत उनको विकट स्थिति में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उनकी पत्नी का उपचार निःशुल्क संभव हो सका। कविता के पति का मोबाइल नम्बर 8518003882 है।
===============================