सुवासरा वि.सभा 226 में भाजपा नेता विनय जांगिड़ शर्मा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

******************
सुवासरा निप्र सुवासरा विधानसभा 226 में 15 अगस्त के चलते तिरंगा अभियान पर सुवासरा विधानसभा 226 से युवा नेता व चर्चित चेहरा विनय जांगिड़ शर्मा ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक तिरंगा वाहन रैली निकाली गई जिसमें ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा सफल हुई, व भारतीय सेना के जवान सेवा देकर लोटे उनको भी तिरंगा यात्रा में शामिल किया गया विनय जांगिड़ शर्मा ने बताया कि आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में 13 अगस्त को भारतपुरा से खजूरी नाग सीतामऊ तितरोद (ठि.बसई) बनी कुरावन असावती चंदवासा मेलखेड़ा शामगढ़ होती हुई तिरंगा यात्रा सुवासरा तक निकाली गई, तिरंगा यात्रा का समापन सुवासरा नगर में हुआ तिरंगा यात्रा में स्वागत को लेकर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में भारतपुरा से सुवासरा तक जगह-जगह तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत भी किया गया।
इस बीच तिरंगा यात्रा में स्वागत के लिए बसई के पत्रकार किशोर मलैया कहार, कारूलाल मलैया डॉ. उमेश खारोल, राजेन्द्र सिंह बड़वाजी गोवर्धन सूर्यवंशी व अन्य गांव के नागरिकों द्वारा पुष्प माला से तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया।