डिगांवमाली में बाल दिवस ऊनी स्वेटर व शैक्षणिक सामग्री वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया गया
डिगांवमाली में बाल दिवस ऊनी स्वेटर व शैक्षणिक सामग्री वितरण कर हर्षोल्लास से मनाया गया
मंदसौर। प्रतिवर्षोनुसार इस वर्ष भी शासकीय प्राथमिक विद्यालय डिगांवमंाली मे पं. जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस बाल दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रारंभ में सरस्वती पुजन विजय परिहार सेवा निवृत शिक्षक प्राथमिक विद्यालय चपलाना तथा सेवा निवृत श्क्षििका श्रीमति शमसील परिहार डिगांवमाली द्वारा किया गया। सेवा निवृत होने पर नन्हे मुन्ने बच्चो को ऊनी स्वेटर एवं विद्यालय परिवार द्वारा शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
सरस्वती वंदना कुमारी रितिका दमामी तथा परिधि मालवीय द्वारा प्रस्तुत किया गया। ‘‘जीवन मैं कुछ पाना है तो मन को मारे मत बैठो आगे आगे बढ़ना है तो हिम्मत हारे मत बेठो’’ कुमारी शबाना मंसुरी अल्फीया मंसुरी ने प्रस्तुत कियां।
स्वागत उदबोद्धन देते हुए संस्था प्रभारी मनीष पारीख सर ने कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है कोई आयेगा कोई जायेगा और अपनी यादे छोड़ जायेगा। 40 वर्षो की सेवा में अनुशासन व नियमिता से शिक्षा विभाग में सेवा करना अनुकरणीय है। देने वाले हाथ सदा अजर और अमर होेते है खुशीयॉ बॉटने से ही बढ़ती है। शिक्षक का जीवन सदा सीखने के भाव रखता है।
इस अवसर पर श्रीमति शमसीन परीहार ने कहा कि कई विद्यालयों मे सेवा दी किन्तु डिगांव माली की विदाई और सेवाएं सदैव स्मृणीय रहेगी। समाज कल्याण मे अपना समय देकर राष्ट्र की उन्नती के लिये कार्य करूंगी। विजय परिहार द्वारा कहा गया कि शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होता है। प. जवाहर लाल नेहरू से प्रेरणा लेकर संविधान के पालन में सहयोगी बने। ईमानदारी और नियमितता से सेवा कार्य पुर्ण हुआ यह सदैव समाज के लिये समर्पित है।
राष्ट्र भक्ति गीत ‘‘नन्हा मुन्हा राही हूॅ’’ हिमांशु, पवन, संजीव, विपिन, मनीष द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सुश्री वंदना बसेर अतिथि शिक्षिका ने किया। पालक संघ अध्यक्ष श्रीमति रामकन्या बाई सुर्यवंशी, कल्पना लक्कड़, श्रीमति जैन, श्रीमति शर्मा, आदी मौजुद थे। अंत में आभार मनीष पारीख सर ने माना। यह जानकारी वंदना बसेर ने दी।