किसानों के खेतों पर पहुंचेगा चंबल मैया का पानी, लहराएगी फसल, हुआ सिंचाई योजना का शुभारंभ
योजना से लगभग 226 गांव में 85112 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा- श्रीमती पाटीदार
शामगढ़। सुवासरा विधानसभा के शामगढ़ से किलगारी सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के अंतर्गत आज किसानों के खेतों पर पानी को लेकर इस परियोजना के तहत किलगारी में आयोजन रखा गया इस आयोजन में सांसद सुधीर गुप्ता एवं विधायक हरदीप सिंह डंग ,पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव, शांत वेद जिला मंत्री, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अर्जुन सोनी, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी सहित कई जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में आयोजन हुआ कई लोग पहुंचे सुक्ष्म सिंचाई परियोजना के तहत पूजा करने के पश्चात बटन दबाकर पानी की शुरुआत की गई। इस परियोजना से क्षेत्र के किसानों को मिलेगा काफी लाभ किसान होंगे खेती की फसलों से लाभान्वित आज की गई बटन दबाकर शुभारंभ के तहत शुरुआत हुई।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ विजय पाटीदार ने कहा कि आज से शामगढ़ सुवासरा सुक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत गरोठ , शामगढ़ और सुवासरा तहसील के लगभग 226 गांव में 85112 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा। निश्चित रूप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र जी मोदी के “पर ड्रॉप मोर क्रॉप” के सपने को साकार करते हुए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय श्री मोहन जी यादव, केंद्रीय कृषि मंत्री आदरणीय शिवराज सिंह जी चौहान, क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद आदरणीय सुधीर जी गुप्ता, गरोठ विधायक आदरणीय चंदर सिंह जी सिसोदिया, लोकप्रिय पूर्व विधायक आदरणीय श्री राधेश्याम जी पाटीदार , आदरणीय श्री देवीलाल जी धाकड़ का सपना आज साकार हुआ है और यह हम सब जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य बनता है कि इस परियोजना के कमांड क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक 226 गांवों के किसान भाईयों के खेत पर चंबल माता का जल सिंचाई हेतु उपलब्ध हो सके।