अफीम नीति 2024 25 में किसान हितों को ध्यान रखा जाए सांसद गुप्ता

अफीम नीति 2024 25 में किसान हितों को ध्यान रखा जाए सांसद गुप्ता
मंदसौर । दिल्ली स्थित वित्त मंत्रालय में अफीम किसानों की मांगों को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री श्री पंकज चौधरी जी की अध्यक्षता में ‘अफ़ीम खेती नीति 2024 – 25’ की बैठक आयोजित हुई। जिसमें सांसद सुधीर गुप्ता ने अफीम नीति वर्ष 2024—25 को समय से लागू करने एवं उसमें किसान के हितों को ध्यान में रखना पर अधिकारियों एवं मंत्री का ध्यान आकर्षण किया। उन्होंने कहा कि नई अफीम नीति जल्द जारी की जाए क्योंकि अफीम की फसल काफी संवेदनशील है इस पर कई बार मौसम का भी असर देखने को मिलता है और इसके कई बार प्रतिकूल प्रभाव भी पढ़ते हैं क्योंकि इस फसल में किसान को पहले खेत तैयार करने एवं शासकीय नियमों के अंतर्गत भी गुजरना पड़ता है इसलिए समय से इसकी घोषणा होने पर किसान को पर्याप्त समय मिल सके। वहीं उन्होंने पूर्व में दिए हुए किसान हितेषी नियमों को भी उसमें संलग्न करने के लिए वित्त मंत्री से अनुरोध किया ।
बैठक में अफीम खेती से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया, जिसमें किसानों के हितों की रक्षा, उत्पादन में सुधार और इसके सही उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए नीतिगत उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस अवसर पर चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी , उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, अतिरिक्त सचिव वित्त मंत्रालय राजस्व, संयुक्त सचिव राजस्व, आयुक्त नारकोटिक्स, निदेशक नार्कोटिक्स और नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे ।