दलौदामंदसौर जिला
आयुष औषधालय की बाउंड्री निर्माण के ठेकेदार की मनमानी, जहां हुआ सीमांकन वहां नहीं किया निर्माण

कुचड़ौद। (दिनेश हाबरिया) गांव के आयुष औषधालय कार्यालय की बाउंड्री का निर्माण कार्य चल रहा है। यहां ठेकेदार ने मनमानी पूर्वक 5 से 6 फीट शासकीय जगह को छोड़ दिया। निर्माण कार्य की शुरुआत में सीमांकन किया गया था। उस सीमांकन से 5 फीट जगह को छोड़कर बाउंड्री का निर्माण किया जा रहा है। 3 महीने पूर्व भी जगह छोड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हुई थी। फिर भी ठेकेदार ने अब फिर उसी जगह निर्माण शुरू कर दिया। इसमें ठेकेदार की मिली भगत कहै या और कुछ। (लाल निशान की जगह बनाई जा रही दिवाल। हरे निशान की जगह बनाना थी।) क्या अधिकारी कार्रवाई करेंगे। या फिर.