नीमचमध्यप्रदेश
आराध्या वेलफेयर द्वारा बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान निंरतर जारी
नीमच

डॉ बबलू चौधरी
आराध्या वेलफेयर सोसाइटी द्वारा विजय राजे सिंधिया जिला चिकित्सालय पहुंचकर समाजसेवी श्री अश्मित गट्टानी डोनर के रूप में उनके जन्म दिवस के अवसर पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को मोतियों की माला पहनाकर बेबी किट,डायपर व दलिया पोस्टिक आहार के रूप में वितरण कर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया साथ ही श्री अश्मित गट्टानी ने बताया कि आराध्या के माध्यम से हमें बेटियों को


इस अवसर पर आराध्या संयोजिका एडवोकेट मीनू लालवानी,समाजसेवी अश्मित गट्टानी, बृज नारायण गट्टानी, एडवोकेट चंचल गट्टानी, प्रज्ञा गट्टानी, आरुल गट्टानी, समाजसेवी दिव्या लालवानी, जिया रामचंदानी, भारती मंगवानी, चंद्रशेखर जायसवार चंद्र प्रकाश (मोमू )लालवानी, समरथ राठौर , दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), मुकेश शर्मा, राहुल माली, बद्रीलाल माली आदि उपस्थित रहे।