अपराधइंदौरमध्यप्रदेश

दलौदा में चाय बेचने वाला राहुल नामक युवक पुलिस की वर्दी में इंदौर पुलिस के हत्थे चढ़ा

 

मन्दसौर जिले का व्यक्ति राहुल जो की दलौदा में चाय बेचने का काम करता है औऱ युवक इंदौर में सबइंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए है औऱ पुलिस को ही रोब जाड़ रहे थे तो इंदौर पुलिस ने युवक को गाड़ी से बाहर निकाला तो पता चला कि सबइंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए युवक राहुल नामदेव है जो की दलौदा के निवासी है फिलहाल इंदौर पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है औऱ युवक से आगे पूछताछ जारी है!

दरअसल -जो यूवक है उसने सर्दी के समय पहननें वाली वर्दी असल मे गर्मी में पहन रखी थी तो इंदौर पुलिस को सक हुआ फिर युवक को गाड़ी से बाहर निकाला तो,युवक दलौदा का निवासी है औऱ अपना नाम राहुल नामदेव बताया औऱ चाय बेचने का काम करता है!अब देखने वाली बात ये है कि आखिर क्या इस युवक का मकसद था औऱ युवक सबइंस्पेक्टर की वर्दी पहनकर क्यो गुम रहा था और इंदौर किस लिए आया था पुलिस उन तमाम बिंदुओं के आधार पर पूछताछ कर रही है इसमे कई सारे राज उगल सकता है!,,,.? कुछ विड्यो फुटेज भी सामने आए है जिसमे किसी अधिकारी का दोस्त बताया जा रहा है!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}