मंदसौरमंदसौर जिला
युवाओ को अधिक से अधिक संघठन से जोड़कर राष्ट्रधर्म व समाज के कार्यो हेतु प्रेरित करे-विहीप प्रान्त संघठन मंत्री भार्गव
/////////////////////
बजरंगदल का होली मिलन समोरह बंजारी बालाजी में सपन्न
मन्दसौर-विश्व हिन्दू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल द्वारा आज मन्दसौर शहर के पास विख्यात धार्मिक स्थल श्री बंजारी बालाजी मंदिर पर जिला स्तरीय होली मिलन समोरह आयोजित किया गया जिसमे विश्व हिन्दू परिषद के मालवा प्रान्त संघठन मंत्री खगेन्द्र भार्गव द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओ को वर्तमान समय में हिन्दू समाज के सामने आ रही चुनोतियो से कैसे निपटा जाए,,संघठन कैसे शक्तिशाली बने,,सामाजिक समरसता के कार्यो में ओर अधिक गति कैसे आये व युवाओ को अधिक से अधिक संघठन से जोड़कर राष्ट्रधर्म व समाज के कार्यो हेतु कैसे प्रेरित करे आदि विषयों पर सम्बोधित किया,,कार्यक्रम को प्रान्त मंत्री विनोद शर्मा द्वारा भी संक्षिप्त में सम्बोधित कर संघठन की आगामी कार्य योजनाओं के सम्बंध में बताया साथ ही बजरंगदल मालवा प्रान्त सह संयोजक अर्जुन गेहलोत द्वारा बजरंगदल की टोलियों को कैसे मजबूत कर गाँव गाँव मे संघठन की मजबूत टोलियां बनाई जाए इस वीषय पर वीषय रखा इस अवसर पर बजरंगदल के मन्दसौर विभाग संयोजक खुमानसिंह,,विहीप विभाग अर्चक पुरोहित सम्पर्क प्रमुख सत्यनारायण राठौर,,विहीप मन्दसौर जिला मंत्री हेमन्त बुलचंदानी,,बजरंगदल जिला संयोजक अनिल धनगर,,जिला सह सुरक्षा प्रमुख यशवंत पाटीदार,,महेन्द्र सुराह,,शंकर शर्मा ,,प्रतीक व्यास,,गोपाल टांक,,अमरदीप कुमावत,,महेश सेन,,दिनेश पाटीदार, सुनील शिवदासिया, केशव धनगर;ॐ कुशवाहा योगेन्द्र राव जसवंत डांगी कार्तिक सेन अनिल परमार दीपक कुमावत महेश लोहार सहित बड़ी संख्या में बजरंगदल के सभी खण्ड,,प्रखण्ड व जिला टोली के कार्यकर्ता व पदाधिकारी होली मिलन समोरह में उपस्थित थे।। कार्यक्रम ऊपरांत समरसता भोज का आयोजन हुवा व कार्यक्रम का समापन हुवा।। उक्त जानकारी विहीप प्रचार प्रसार विभाग द्वारा दी गई।।*