नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 जनवरी 2024 शनिवार

/////////////////////////////////

विद्यार्थियों की वार्षिक सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाएं आज ,
नीमच 12 जनवरी (केबीसी न्यूज़) विद्यार्थियों में सांस्कृतिक ज्ञान परंपराओं के संस्कार सिखाने के उद्देश्य से कक्षा एक से पांचवी तक सीनियर जूनियर वर्ग में विभिन्न वार्षिक सांस्कृतिक सामान्य ज्ञान नृत्य नाटक की विभिन्न प्रतिस्पर्धा शनिवार 13जनवरी को दोपहर 12 से 4 बजे तक भारतीय जीवन बीमा मार्ग स्थित शिक्षक सहकार भवन परिसर में आयोजित होगी। न्यू सनराइज एक्सीलेंट स्कूल नीमच की डायरेक्टर प्राचार्य श्रीमती अपेक्षा ऋतुराज शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में फोर्थ सिगनल सीआरपीएफ कमांडेंट अनुराग राणा, केंद्रीय विद्यालय नेशनल कैडेट कोर अधिकारी मेजर प्रदीप यादव अतिथि होंगे।

========================

दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम के चुनाव सम्पन्न
सुनील बाकलीवाल अध्यक्ष एवं सिद्धार्थ अजमेरा सचिव बने
नीमच। श्री दिगम्बर जैन सोषल ग्रुप जिनागम नीमच के सत्र 2024 के लिये चुनाव श्री गौधाम बालाजी पर नीमच पर सम्पन्न हुए। जिसमें सुनील बाकलीवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। सचिव पद पर सिद्धार्थ अजमेरा का मनोनयन किया गया।
तत्पष्चात् नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुनील बाकलीवाल (रूपजी) ने उपाध्यक्ष आषीष विनायक (इवेन्ट), कोषाध्यक्ष अमित सोनी, सहसचिव हर्षित विनायका, सलाहकार समिति में नूतन षाह, मनोज विनायका, विषाल विनायका (जैन ब्रोकर), विषाल विनायका (फोटोकॉपी), अनिल बज तथा कार्यकारिणी में अंकुर बाकलीवाल, अंकित गोधा, अमन विनायका, योगेष बज, गीत सरावगी, श्रवण कासलीवाल, दीपक पाटनी, सचिन पाटनी, नवीन गोधा, परेष सालगिया, मयंक कासलीवाल को लिया तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी ने सभी दम्पत्ति सदस्यों का वर्षभर समस्त गतिविधियों में सक्रिय रूप से सहभागिता करने का अनुरोध किया।

===============

पीएम ईजीपी योजना तहत जागरूकता शिविर 17 को

नीमच 12 जनवरी 2024, सूक्ष्‍म, लघु, मध्‍यम, उद्यम मंत्रालय भारत सरकार व्‍दारा खादीग्रामोउद्योग आयोग तथा जिला व्‍यापार एवं उद्योग केंद्र के तत्‍वाधान में प्रधानमंत्री रोजगारसृजन कार्यक्रम के तहत शासकीय पीजी कॉलेज नीमच में 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे सेजागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अधिकाधिक बेरोजगार युवक, युवतियों से इसशिविर में उपस्थित होने का आगृह किया है।

===============

नीमच में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला 15 जनवरी को

नीमच 12 जनवरी 2024, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच में एक दिवसीय प्रधानमंत्रीनेशनल अप्रेन्टिसशिप मेला (PMNAM) का आयोजन 15 जनवरी को प्रातः10 बजे से किया जा रहा
है। इस मेले में अडानी विलमार लिमिटेड नीमच, धानुका ग्रुफ ऑफ इण्डस्ट्री नीमच एवं आयशरदेवास की कंपनी शामिल हो रही है। आईटीआई उत्र्तीर्ण केवल पुरुष अभ्यर्थी जिनकी आयुः-18 से
25 वर्ष हो, वे इस मेले में शामिल हो सकते है।इच्‍छुक युवक अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा सहित 15 जनवरी 2024 कोप्रातः10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते है।

==============

बंशी गुर्जर के खिलाफ झूठी शिकायत को लेकर एसपी को शिकायत
— विक्रेता भाईयों ने किया खुलासा, बंशी गुर्जर नलवा ने किसी भी प्रकर की जोर जबरदस्ती नहीं की, एसपी को दिया आवेदन

नीमच। अपराधों की दुनिया से तौबा कर खेती के माध्यम से खुशहाल जिंदगी जीने वाले व्यक्ति को जबरन परेशान करने का मामला सामने आया है। जिस व्यक्ति के नाम के आगे खूंखार व कुख्यात लगाया जाता था, वहीं व्यक्ति आज समाज के लिए प्रेरणादायक बन गया। जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर ने जिंदगी की नई शुरूआत की और आज उसी के पैर खींचने में लोग जुट गए है। बंशी गुर्जर के खिलाफ झूठी शिकायत का मामला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा है।
बीते कुछ दिनों पूर्व बंशी गुर्जर निवासी नलवा के खिलाफ आवेदन दिया गया था। इस मामले में नया मोड तब आया, जब बंशी गुर्जर को अपनी स्वैच्छा से पैसों की जरूरत होने के कारण जमीन बेचने वाले दोनों भाईयों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता खलील मोहम्मद पिता युनूस खा निवासी बडकुआं और उसके भाई आरिफ खान ने शिकायत में उल्लेख किया कि उसके पिता के तीन पुत्र है। एक और बडा भाई इदरिश हमारी जमीनें नहीं बेचना देना चाहता है, जबकि उसके हिस्से की जमीन अलग गांव में स्थित है। वह भाईयों की जमीन हडपना चाहता है, बीते कुछ माह पूर्व दोनों भाईयों ने बडकुआं में स्थित अपने हिस्से की जमीन समाजसेवी बंशी गुर्जर को बेची। बाजार रेट से ज्यादा रूपए बंशी गुर्जर ने दिए। दोनों भाईयों और उसकी मां ने बंशी गुर्जर का धन्यवाद ज्ञापित किया, लेकिन एक अन्य भाई इदरिश ने अवैध राशि वसूलने के लिए बीते दिनों कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को झूठी शिकायत की, जिसमें झूठा आरोप लगाया कि बंशी गुर्जर जमीन हडप रहा है,पर हकीकत यह है कि बंशी गुर्जर उनके परिवार में मुसिबत के समय में फरिश्ता बनकर आया और जमीन के बाजार मूल्य से ज्यादा भाव दिए। इदरिश के मंसूबे कायमाब नही हुए तो इदरिश ने झूठी शिकायत की, जबकि पूरा गांव नलवा और आसपास के गांव भलीभाति जानते है कि इदरिश गलत है, वह भाईयों का हिस्सा नहीं बेचने देना चाहता है, जबरन उनकी जमीन हडपना चाहता है। दोनों भाई खलील और आरिफ ने उसके भाई इदरिश पर कार्रवाई की मांग की है, वह पुलिस और प्रशासन को गुमराह कर जमीन खरीदने वाले बंशी गुर्जर को बदनाम व धमकाने के हिसाब से झूठी शिकायतें कर रहा है।

जेल से छूटने के बाद नई जिंदगी की शुरूआत की, अपराध मुक्त होकर खेती कर जीवन यापन कर रहा है बंशी गुर्जर—
नीमच जिले में बंशी गुर्जर उस समय सूर्खियों में आया था, जब फर्जी एनकाउंटर में किसी और निर्दोष व्यक्ति मारा गया था, पर उसमें मारने वाले पुलिसकर्मी दोषी थे, बंशी गुर्जर का कोई रोल अभी तक सामने नहीं आया। बंशी गुर्जर एक समय तक अपराधी रहा है। बंशी गुर्जर ने अपने अपराधों की सजा जेल में काटी है। दो वर्ष पहले वह जेल से निर्दोष होकर आया। बंशी गुर्जर ने समाज को एक नया संदेश दिया है कि जेल से छूटने के बाद जिंदगी की शुरूआत अच्छे कार्यों से कर अपने परिवार का लालन—पोषण किया जा सकता है। बंशी गुर्जर खेती कर माध्यम से अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहा है, लेकिन कुछ लोगों को यह रास नहीं आ रहा है। बंशी गुर्जर मां आंत्रीमाता के परम भक्त है,वे मांस—मदिरा से कोसो दूर रहते है और मां की भक्ति में ही लीन रहते है। हर धार्मिक गतिविधियों में बंशी गुर्जर आगे रहता है। जेल से छूटने के बाद बंशी गुर्जर में आए बदलाव को लोग भी प्रशंसा कर रहे है कि जिस नाम को लेकर एक जमाने में खूंखार अपराधी बोला जाता था, वह इतना सहल सरल और दयालु है। आस—पास के गांवों में बंशी गुर्जर हर समाज को अपराध मुक्त रहने की दिशा में भी प्रयास कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}