औरंगाबादन्यायबिहार

सीआरपीएफ बटालियन हुए गौरवान्वित —विनित

सीआरपीएफ बटालियन हुए गौरवान्वित —विनित

 

 

बिहार औरंगाबाद से धर्मेंद्र गुप्ता

 

 

व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद में जिला जज के इजलास में जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने विनित कुमार द्वितीय कमान अधिकारी 47 बटालियन सीआरपीएफ को निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय द्वारा भेजे गए बहुउपयोगी पुस्तकें भेंट की, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अमूल्य नये पुस्तकें प्राप्त कर सीआरपीएफ अधिकारी ने कहा कि आज हम बहुत उत्साहित प्रफुल्लित महसूस कर रहा हूं मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि 06/11/22 को पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय अतिसंवेदनशील इलाके में अवस्थित हमारे कैंप में आएंगे जब न्यायमूर्ति और जिला जज, एसपी औरंगाबाद कैंप पहुंचे तो जवानों में खुशी के लहर दौड़ गई और सभी को अपने बीच पाकर हम सब काफी उत्साहित और आनन्दीत महसूस महसूस करते हुए भव्य किये

स्वागत किये,स्वागत गान गाया था, निरीक्षी जज न्यायमूर्ति राजीव राय ने सभी जवानों से मिलकर काफी हौसला अफजाई करते हुए मनोबल ऊंचा किया था, आज उन्होंने हम सब के लिए बहुमूल्य

अनमोल पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया है हम दोनों सीआरपीएफ कैंप तरी और लंगुराही के जवानों की और से आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा करते हैं, न्यायपालिका के इतने उच्च न्यायमूर्ति द्वारा भेंट मिलना बड़ा ही सौभाग्य की बात है हम गदगद हैं और उनके प्यार और सम्मान के लिए सीआरपीएफ सदैव याद करता रहेगा,ये पुस्तकें धरोहर की तरह हमारे कैंप की शौभा बढ़ाएंगे, और हम सब काफी लाभांवित होंगे,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}