अपराधमंदसौर जिलासीतामऊ
दीपाखेड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष जिसमे दो व्यक्ति घायल

**********************

जिसमे आरोपी दसरथ सिंह पिता मनोहर सिंह राजपपुत उम्र 70 साल यदुनाथ उर्फ कक्कू पिता मनोहर सिंह राजपुत कुलदीप सिंह लाला पिता राजेंद्र सिंह राजपूत उम्र 30 साल लाखन सिंह पिता जितेंद्र सिंह राजपूत यशपाल सिंह पिता दसरथ सिंह राजपूत सभी निवासी दीपाखेड़ा के होकर पुरानी रंजिश के चलते मोती तेली के खेत पर 2 बजे के लगभग दोनो पक्षों में विवाद हो गया जिसमे दो व्यक्ति घायल हो गए थे जिनको 100 डायल द्वारा सीतामऊ अस्पताल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहा पर डाक्टर द्वारा इलाज कर गंभीर अवस्था को देखते हुवे मंदसौर सिविल अस्पताल के लिए रेफर किया गया पुलिस ने आरोपी गणों के खिलाफ धारा 307 323,294,34 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया।