रतलामआलोट

संस्कार दर्शन न्यूज का हुआ असर-अनादि कल्पेश्वर महादेव की शंकर सवारी के दूसरे दिन के अवकाश दिनांक में हुआ संशोधन

***************

ताल – शिवशक्ति शर्मा

संस्कार दर्शन न्यूज का असर हुआ है। संस्कार दर्शन में शनिवार को  आमजनता ओर श्रद्धालुओं कि खबर अनादि कल्पेश्वर महादेव आलोट की शाही शंकर सवारी के स्थानीय अवकाश में त्रुटि होने संबंधी समाचार प्रकाशित किया गया था। शाही सवारी सोमवार 11 सितंबर को निकलेगी और स्थानीय अवकाश मंगलवार 12 सितंबर को होना चाहिए था। पूर्व में प्रसारित जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय अवकाश में शाही सवारी की छुट्टी 26 सितंबर को की गई थी ।इस संबंध में हमारे संवाददाता शिवशक्ति शर्मा ने शुक्रवार को एसडीएम सुनील जायसवाल से भी चर्चा की थी ।श्री जायसवाल ने कहा था कि उन्होंने संशोधन के लिए जिला कलेक्टर को इस संबंध में पत्र लिखा है ।शनिवार को समाचार प्रकाशित होते ही जिला प्रशासन हरकत में आया और उसने संशोधित आदेश जारी करते हुए अनादि कल्पेश्वर आलोट की शाही सवारी का स्थानीय अवकाश 12 सितंबर मंगलवार को घोषित कर दिया है ।इससे असमंजस की स्थिति दूर हो गई है। स्मरण रहे आलोट -ताल की क्षेत्रीय जनता की शंकर सवारी देखने के लिए जन सैलाव उमड़ पड़ता है।पूरी रात दर्शनार्थियों की आवाजाही बनी रहती है।

श्रद्धालुओं और आमजनता ने कहा कि संस्कार दर्शन न्यूज के माध्यम से प्रशासन तक हमारी बात पहुंची इस पर संस्कार दर्शन न्यूज संवाददाता को बहुत बहुत धन्यवाद ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}