बुंदेलखंड में राजनैतिक सियासत, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का ऐलान, 2024 में लड़ूंगी चुनाव मुझे कोई किनारे नहीं लगा सकता
*****************
पंकज पाराशर छतरपुर✍️
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं l सत्ताधारी बीजेपी सत्ता में बने रहने के लिए पूरा जोर लगा रही है l इसी क्रम में पार्टी सरकार की नीतियों को जनता तक पहुंचाने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है l इस यात्रा में एमपी बीजेपी के तमाम नेताओं को बुलाया गया है लेकिन मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती को ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का निमंत्रण नहीं मिला l इसके बाद उमा भारती नाराज हो गईं l उन्होंने कहा कि बीजेपी उन नेताओं के वजूद को पीछे धकेल देंगे, जिनके दम पर पार्टी का वजूद खड़ा है l तो आप एक दिन खुद खत्म हो जाएंगे l
वर्ष’2024 में लड़ूंगी चुनाव, मुझे कोई किनारे नहीं कर सकता‘
उमा भारती से पूछा गया कि वे बैठकों में नजर नहीं आ रही हैं l रणनीतियों से दूर रह रही हैं, क्या उमा भारती को दरकिनार किया गया, या खुद दूरी बनाए हुए हैं ? इस पर उमा भारती ने कहा, मैंने 2019 में ही कहा था कि 2019 में चुनाव नहीं लड़ूंगी. मैं 27 साल की उम्र में पहली बार चुनाव लड़ी. 6 बार सांसद, 2 बार विधायक बनी. 11 साल केंद्र में मंत्री रहीं और मुख्यमंत्री भी रहीं. मैंने कहा था कि मुझे 5 साल का ब्रेक दे दो l गंगा का काम करूंगी, यात्रा करूंगी l लेकिन मैं 2024 का चुनाव जरूर लड़ूंगी l इसलिए मैंने खुद को किनारे नहीं लगाया न कोई मुझे किनारे लगा सकता है l