मंदसौर जिलासीतामऊ
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6वीं प्रवेश के लिए आवेदन 25 अगस्त तक करें

======================
मंदसौर -जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि जवाहर नवोदयविद्यालय की कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आवेदन 25 अगस्त 2023 तक कर सकते है। वर्ष 2023-24 में कक्षा5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्रायें विद्यालय समिति की वेबसाईट http://navodaya.gov.in पर आवेदन करसकते है। आवेदन करते समय विद्यार्थी फोटो, कक्षा 5वीं में अध्ययनरत प्रधानाध्यापक द्वारा प्रमाणितआवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं मूलनिवास प्रमाण पत्र साथ ले जावे। अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय लदूना के प्राचार्य से संपर्क कर सकते है।